यूक्रेन पुतिन के खिलाफ करेगा घोस्ट ड्रोन का इस्तेमाल, जानें क्यों है खतरनाक

अमेरिका ने शुक्रवार को घोषणा की है कि यूक्रेन के लिए लगभग $400 मिलियन सुरक्षा सहायता पैकेज के हिस्से के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका T-72 टैंक और HAWK देगा। साथ ही इस पैकेज के साथ घोस्ट ड्रोन भी अमेरिका यूक्रेन को देगा। ये ड्रोन काफी खतरनाक माने जाते हैं।

अमेरिकी मदद से रूस के खिलाफ लड़ेगा यूक्रेन (फोटो- एपी)

यूक्रेन (Ukraine) अब घोस्ट ड्रोन (Ghost Drone) के सहारे रूस (Russia) को पटखनी देने की तैयारी कर रहा है। ये घोस्ट ड्रोन उसे अमेरिका की तरफ से मिल रहे हैं। अमेरिका ने शुक्रवार को ही 400 मिलियन डॉलर की रक्षा सहायता पैकेज की घोषणा की है। इन पैसों का उपयोग ड्रोन, टैंक, हवाई हमलों से सुरक्षा और मिसाइल खरीदने के लिए किया जाएगा। साथ ही हथियारों का नवनीकरण भी किया जाएगा।

क्या है घोस्ट ड्रोन

फीनिक्स घोस्ट अमेरिकी कंपनी एवेक्स एयरोस्पेस द्वारा डिजाइन किया गया एक छोटा एरियल लॉइटरिंग मूनिशन ड्रोन है। एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी के अनुसार, यह मोटे तौर पर स्विचब्लेड के समान है।

End Of Feed