Russia Ukraine War: जर्मनी के नागरिकों को जंग में लड़ने के लिए यूक्रेन ने लिखा लेटर?
Russia Ukraine War: जर्मनी मे यूक्रेन डुसेल्डॉर्फ़ कॉन्सुलेट की तरफ से जर्मनी के कई नागरिको को एक लेटर मिला, जिसमें लिखा गया है कि आप यूक्रेन की सेना की तरफ से रूस के खिलाफ जंग के मैदान मे लड़ें। इसके बदले मे पैसों की भी पेशकश की गई है। हालांकि यूक्रेन ने इसे फेक बताया है।
रूस के साथ युद्ध में युक्रेन हो चुका है तबाह
- जर्मनी के नागरिकों को यूक्रेन की सेना के साथ जंग में जुडने का फेक लेटर वायरल
- यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने इसे रूस का दुष्प्रचार अभियान बताया है
- यूक्रेन ने पहले दुनियाभर के लोगों से रूस के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया था
रूस और यूक्रेन युद्ध अब कई अजीबों गरीब तरीके से लड़ी जा रही है। कुछ दिनों पहले स्पेन व यूरोप में यूक्रेनी दूतावासों को "खूनी पैकेज" व लेटर बम भेजे गए थे, अब बारी थी जर्मनी की, जहां यूक्रेन डसेलडॉर्फ़ कॉन्सुलेट की तरफ से एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन ने जर्मनी के नागरिकों को रूस के खिलाफ जंग मे उतरने व यूक्रेन की वॉलंटरी मिलिट्री फोर्स इंटरनेशनल लीजन मे शामिल होने का निमंत्रण दे रहा है। बदले में आकर्षक पैसे भी ऑफर करने की बात लिखी गई है।
हालांकि यूक्रेनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेग निकोलेंको ने बताया कि डसेलडॉर्फ़ में यूक्रेन के महावाणिज्य दूतावास के नाम से जो लेटर भेजा गया है वो मनगढ़ंत है। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी राजनयिक मिशन ने किसी को लेटर कभी नहीं भेजा। निकोलेंको ने नकली पत्रों को "दुश्मन के दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा बताया है, जिसका उद्देश्य यूक्रेनी कूटनीति को बदनाम करना है।
इससे पहले विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने 7 दिसंबर को कहा था कि कई देशों में 31 यूक्रेनी राजनयिक मिशनों को हाल ही में धमकियां मिली हैं। कुलेबा के अनुसार- "इस अभियान का उद्देश्य यूक्रेन के राजनयिकों को डराना है।" उन्होंने कहा कि इसके लिए रूस या तो सीधे तौर पर जिम्मेदार था या यह कोई ऐसा व्यक्ति था जो "रूस से सहानुभूति रखता है या यूक्रेन के खिलाफ लडाई में रूस के साथ खड़ा है और डर फैलाने की कोशिश कर रहा है।"
दरअसल जब रूस ने यूक्रेन के ऊपर हमला किया था तब यूक्रेन ने पूरी दुनिया के लड़ाकों से मदद की अपील की थी। उनसे सीधे जंग के मैदान मे उतरने की पेशकश की गई थी। इन सभी इंटरनेशनल फाइटर्स के ग्रुप को इंटरनेशनल लीजन नाम दिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश की राजनीति हो या विदेश कूटनीति,खबर चाहे खेल से हो या मनोरंजन जगत से। सही व सच्ची खबर आप तक पहुंचाना होगी प्राथमिकता।और देखें
Israel Attack on Gaza: गाज पट्टी में इजरायल ने फिर की बमबारी, बच्चों सहित 17 लोगों की मौत
Pakistan: एक बार फिर जल उठा पाकिस्तान का कुर्रम, शिया-सुन्नियों के बीच सांप्रदायिक हिंसा में 15 लोगों की मौत; 25 घायल
Pakistan: गुटीय हिंसा से दहला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, 18 की मौत; स्कूल-कॉलेज बंद!
Indian Pilgrims: पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों को 87 वीजा जारी किए, उच्चायोग ने दी जानकारी
चीन ने 9 और देशों को दी बड़ी सौगात; अब VISA मुक्त कर सकेंगे एंट्री, देखें लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited