'उत्तरी गाजा में लोग मरने का कर रहे इंतजार', UN एजेंसी चीफ ने की तत्काल युद्धविराम की अपील
Israel Palestine War: फिलीस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी के प्रमुख फिलिप लाजारिनी ने उत्तरी गाजा में तत्काल युद्धविराम की अपील की। उन्होंने कहा कि हर जगह मौत की गंध है, शव सड़कों पर या मलबे के नीचे पड़े हैं। शवों को हटाने या मानवीय सहायता प्रदान करने के मिशनों को अस्वीकार कर दिया गया है।
उत्तरी गाजा
Israel Palestine War: फिलीस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) के प्रमुख फिलिप लाजारिनी ने उत्तरी गाजा में तत्काल लड़ाई को रोकने के लिए अपील की, ताकि वहां फंसे नागरिकों तक मानवीय सहायता पहुंचाई जा सके। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि यूएनआरडब्ल्यूए के कर्मचारियों ने युद्धग्रस्त क्षेत्र में भोजन, पानी या दवा नहीं मिलने की सूचना दी है।
'मलबे के नीचे पड़े हैं शव'
फिलिप लाजारिनी ने कहा, "हर जगह मौत की गंध है, शव सड़कों पर या मलबे के नीचे पड़े हैं। शवों को हटाने या मानवीय सहायता प्रदान करने के मिशनों को अस्वीकार कर दिया गया है।" यूएन एजेंसी चीफ ने आगे कहा, 'उत्तरी गाजा में लोग बस मरने का इंतजार कर रहे हैं। वे खुद को अकेला, निराश और अकेला महसूस कर रहे हैं। वे एक घंटे से दूसरे घंटे तक जीते हैं, हर पल मौत से डरते हैं।'
लाजारिनी ने लिखा, 'उत्तरी गाजा में हमारे कर्मचारियों की ओर से मैं तत्काल युद्धविराम की मांग कर रहा हूं, भले ही कुछ घंटों के लिए, ताकि उन परिवारों के लिए सुरक्षित मानवीय मार्ग सुनिश्चित हो सके, जो क्षेत्र को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना चाहते हैं। यह उन नागरिकों की जान बचाने के लिए न्यूनतम है जिनका इस संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है।'
अबतक कितने लोगों की हुई मौत
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक 7 अक्टूबर, 2023 से अबतक गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 42,718 लोग मारे गए हैं और 100,282 घायल हुए हैं। गौरतलब है कि हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल में हमला किया था। हमले में करीब 1200 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 250 से अधिक लोगों कों बंधक बना लिया था। इसके बाद से इजरायल हमास के कंट्रोल वाली गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है।
(इनपुट: आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited