'हमले नहीं रुके तो दूसरा गाजा बनने की कगार पर है लेबनान', UN चीफ ने दुनिया को दी चेतावनी

Israel Hezbollah War: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सोमवार तड़के से हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 558 हो गयी हैं। मृतकों में 50 बच्चे एवं 94 महिलाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री फिरास आबियाद ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि इस दौरान 1835 लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें लेबनान के इर्द-गिर्द 54 अस्पतालों में भर्ती कराया गया। आ

लेबनान पर हवाई हमले कर रहा इजरायल।

मुख्य बातें
  • लेबनान की राजधानी बेरूत और दक्षिणी इलाके में भारी बमबारी कर रहा इजरायल
  • दुनिया को लगता है कि यह हमले बड़े युद्ध का रूप ले सकते हैं, यूएन चीफ ने किया आगाह
  • एंटोनियो गुटरेस ने कहा है कि हमले अगर नहीं रुके तो लेबनान दूसरा गाजा बन सकता है
Israel Hezbollah War: इजरायल और हिजबुल्ला के बीच भयंकर लड़ाई चल रही है। तेल अवीव में मोसाद के मुख्यालय को निशाना बनाकर रॉकेट दागे जाने के बाद आईडीएफ ने हवाई हमले काफी तेज कर दिए हैं। लेबनान का कहना है कि इजरायल के ताजा हवाई हमलों में दक्षिण लेबनान में छह लोग मारे गए हैं जबकि 13 लोग घायल हुए। वहीं, इजरायल का कहना है कि वह लेबनान के दक्षिणी और बेक्का इलाके को निशाना बनाते हुए भीषण हमले कर रहा है। हिजबुल्ला ने कहा कि उसने इजरायल के दो शहरों हात्जोर एवं डाडो मिलिट्री बेस को निशाना बनाकर दर्जन भर मिसाइल दागे। हालांकि, इजरायल ने इमलों की पुष्टि नहीं की है।

हमले बड़े युद्ध में बदल सकते हैं

इजरायल और हिजबुल्ला में जिस तरह से जंग चल रही है और वे एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। इससे दुनिया भर में चिंताएं बढ़ गई हैं। देशों को लगता है कि यह संघर्ष एक बड़े युद्ध में तब्दील हो सकता है। इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटरेस ने दुनिया के नेताओं को आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि हमले अगर नहीं रुके और संघर्ष जारी रहा तो लेबनान दूसरा गाजा बनने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि 'यह संकट न रुकने वाले एक बुरा स्वप्न बन गया है। यह पूरे इलाके को तहश-नहश कर सकता है।' बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के लिए यूएन में दुनिया भर के राजनयिक और राष्ट्राध्यक्ष मौजूद हैं। राजनयिक लेबनान पर सीजफायर का दबाव और इजरायल को जमीनी हमले से रोकने के लिए बैठकें कर रहे हैं।
End Of Feed