Israel-Lebanon War: इजरायली हमले में घायल हुए दो शांति सैनिक, संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने दी जानकारी

Israel Hamas War: संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने कहा कि इजरायली हमले में लेबनान में तैनात दो शांति सैनिक जख्मी हो गए हैं। इससे पहले दक्षिणी लेबनान के असैन्य सुरक्षा केंद्र पर इजरायली हवाई हमले में पांच स्वास्थ्यकर्मियों की मौत की खबर सामने आई थी। आपको तफसील से सबकुछ समझाते हैं।

इजरायल के हमले में लेबनान में दो शांति सैनिक घायल। (फाइल फोटो)

Israel Attacks on Lebanon: इजरायल ने अपने दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए अपनी कमर कस ली है। फिलिस्तीन, बेरूत हो या लेबनान हमले का सिलसिला जारी है। इस बीच ये जानकारी सामने आई कि दो शांति सैनिक इजरायली हमले में लेबनान में घायल हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा कि इजरायल के हमले में लेबनान में दो शांति सैनिक घायल हो गए हैं।

इजरायली हमले में लेबनान में दो शांति सैनिक घायल

अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं है। अधिकारी ने बताया कि इजरायली सेना ने बृहस्पतिवार को दक्षिणी लेबनान में शांति सेना यूनिफिल के तीन स्थानों पर गोलीबारी की।

इजरायली हवाई हमले में पांच स्वास्थ्यकर्मियों की मौत

दक्षिणी लेबनान के दरदघया शहर में बुधवार को एक लेबनानी असैन्य सुरक्षा केंद्र पर इजरायली हवाई हमले में वहां कार्यरत पांच स्वास्थ्यकर्मी मारे गए। नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता एली खैरल्ला ने यह जानकारी दी। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी एक बयान में इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि इजरायल ने 'अंतरराष्ट्रीय कानूनों, मानदंडों और मानवीय समझौतों की अवहेलना करते हुए बुधवार की रात फिर से बचाव दल और एम्बुलेंस कर्मचारियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।'
End Of Feed