अमेरिका में बाल-बाल बचे यात्री, ह्यूस्टन में रनवे पर उड़ान भरते समय में विमान में लगी आग

Houston Plane Fire : अमेरिका में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा होने से बच गया। दरअसल, ह्यूस्टन एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय यूनाइटेड एयरलाइन के विमान में आग लग गई। रिपोर्ट के मुताबिक यह विमान ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए रनवे पर उड़ान भरने जा रहा था तभी इसके एक विंग में आग लग गई।

Houston

ह्यूस्टन एयरपोर्ट पर हुआ हादसा।

Houston Plane Fire : अमेरिका में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा होने से बच गया। दरअसल, ह्यूस्टन एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय यूनाइटेड एयरलाइन के विमान में आग लग गई। रिपोर्ट के मुताबिक यह विमान ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए रनवे पर उड़ान भरने जा रहा था तभी इसके एक विंग में आग लग गई। विमान में आग नजर आते ही इसे उड़ान भरने से तत्काल रोका गया और यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। ह्यूस्टन फायर विभाग का कहना है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। न्यूयॉर्य पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक विमान में 104 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। इससे पहले शुक्रवार को फिलाडेल्फिया में एक मॉल के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हुए।

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में शुक्रवार को एक विमान उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही एक घनी आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कई घरों में आग लग गई। यह एक ‘एयर एंबुलेंस’ थी जिसमें एक बच्ची, उसकी मां और चार अन्य लोग सवार थे। ये सभी मेक्सिको के निवासी थे।

विमान हादसा पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से 4.8 किलोमीटर से भी कम दूरी पर रूजवेल्ट मॉल के पास एक व्यस्त चौराहे पर हुआ। ‘लियरजेट 55’ विमान ने शाम छह बजकर छह मिनट पर हवाई अड्डे से उड़ान भरी और 1,600 फुट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इसका रडार से संपर्क टूट गया।

विमान को तिजुआना जाना था

‘जेट रेस्क्यू एयर एंबुलेंस’ के प्रवक्ता शाई गोल्ड के अनुसार बच्ची गंभीर रूप से बीमार थी और उसका फिलाडेल्फिया में उपचार किया गया था,उसे मेक्सिको ले जाया जा रहा था। मिसौरी में रुकने के बाद विमान को तिजुआना जाना था। मरीज और उसकी मां के साथ विमान में चालक दल के चार सदस्य थे। गोल्ड ने कहा कि यह एक अनुभवी चालक दल था और इन उड़ानों में शामिल हर व्यक्ति को कड़ा प्रशिक्षण दिया जाता है। गोल्ड ने कहा,‘इस तरह की घटनाएं चौंकाने वाली होती हैं क्योंकि सभी विमानों का अच्छी तरह से रखरखाव किया जाता है और बहुत पैसा खर्च किया जाता है क्योंकि हम जानते हैं कि अभियान बहुत महत्वपूर्ण है।’

यह भी पढ़ें- बसंत पंचमी पर महाकुंभ में अमृत स्नान जारी, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

ट्रंप ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया

पेन्सिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने संवाददाताओं से कहा कि अधिकारियों को इस ‘भयानक विमान हादसे’ में लोगों के मारे जाने की आशंका है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर अपने पोस्ट में दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘कई लोगों की जान चली गई। बचावकर्ता अभियान में जुटे हुए हैं।’संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि ‘नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड’ (एनटीएसबी) इसकी जांच करेगा । एनटीएसबी ने बताया कि वह दुर्घटना के बारे में जानकारी जुटा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited