वैश्विक मंच पर फिर हुई पाकिस्तान की जगहंसाई, अल्पसंख्यक महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
World News: वैश्विक मंच पर एक बार फिर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का असल चेहरा सबके सामने आ गया है। अल्पसंख्यक महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मसले को लेकर संयुक्त राष्ट्र (UN) के विशेषज्ञों ने पाकिस्तान की आलोचना की है। आखिर क्या है ये सारा माजरा आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।
पाकिस्तान को UN के विशेषज्ञों ने लताड़ा।
United Nation On Pakistan: पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर से बेइज्जती का सामना करना पड़ा है, इस बार संयुक्त राष्ट्र (UN) के विशेषज्ञों ने अस्पसंख्यक महिलाओं की सुरक्षा के मसले पर इस देश को खरी-खोटी सुनाई है। जबरन धर्म परिवर्तन, अपहरण, तस्करी, बाल विवाह, जबरन शादी जैसे मामले को लेकर पाकिस्तान का असली चेहरा अब दुनिया के सामने आ चुका है।
हिंदू और ईसाई महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान की आलोचना
संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने हिंदू और ईसाई महिलाओं को पर्याप्त सुरक्षा नहीं दिए जाने को लेकर पाकिस्तान की आलोचना की। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों, विशेषकर ईसाई और हिंदू समुदाय से जुड़ी युवतियों और लड़कियों के लिए सुरक्षा की कमी पर निराशा व्यक्त करते हुए विशेषज्ञों ने कहा है कि देश को संबंधित अंतरराष्ट्रीय संधि के तहत अपने दायित्वों को पूरा करने की जरूरत है।
जबरन शादी, जबरन धर्म परिवर्तन, तस्करी जैसे मसलों पर उठे सवाल
विशेषज्ञों ने कहा, ‘ईसाई और हिंदू लड़कियों को जबरन धर्म परिवर्तन, अपहरण, तस्करी, बाल विवाह, जबरन शादी, घरेलू दासता और यौन हिंसा का सामना करना पड़ता है।’ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के उच्चायुक्त कार्यालय के बयान में विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है कि धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित महिलाओं और लड़कियों के साथ इस तरह के व्यवहार को उचित नहीं ठहराया जा सकता है।
विशेषज्ञों ने कहा कि पाकिस्तान को संधियों के अनुरूप अपने दायित्वों को बनाए रखने और जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाओं पर रोक लगाने की जरूरत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited