इजरायली हमले झेल रहे लेबनान के लिए UN ने जारी किया अतिरिक्त फंड
Israel-Lebanon War: इजरायल की ओर से लेबनान में हो रहे हमलों और लोगों की मौत को लेकर संयुक्त राष्ट्र (UNO) ने चिंता व्यक्त की है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने दोनों देशों को बातचीत के रास्ते पर आने को कहा है। इस बीच, लेबनान के लिए यूएन के मानवीय समन्वयक इमरान रिजा ने 'लेबनान मानवीय कोष' से अतिरिक्त 2 मिलियन डॉलर देने का ऐलान किया है।
लेबनान पर इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों से टेंशन में आई दुनिया
Israel-Lebanon War: इजराली हमलों की वजह से लेबनान में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। इसे देखते हुए लेबनान के लिए यूएन के मानवीय समन्वयक इमरान रिजा ने 'लेबनान मानवीय कोष' से अतिरिक्त 2 मिलियन डॉलर देने का ऐलान किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि इस नए फंड के साथ अब तक का कुल आवंटन 12 मिलियन डॉलर हो गया। बता दें हाल ही में 10 मिलियन डॉलर के केंद्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया फंड की भी घोषणा की गई थी।
मेडिकल सप्लाई लेकर पहली फ्लाइट बेरूत पहुंची
दुजारिक ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जानकारी दी कि मेडिकल सप्लाई के साथ पहली फ्लाइट, शुक्रवार को बेरूत पहुंच गई। यह मेडिकल मदद हजारों घायल लोगों के इलाज के लिए पर्याप्त है। आने वाले दिनों में और फ्लाइट्स की योजना बनाई गई है। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, नागरिकों की सुरक्षा और भलाई को लेकर चिंतित है क्योंकि लेबनान में हवाई हमलों और विस्थापन में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बेरूत के रिहायशी इलाकों में एक बार फिर रात भर इजरायली हवाई हमले हुए, जिसमें बचावकर्मी घायल हुए। लेबनान के अन्य हिस्सों में भी हमले जारी रहे।
ये भी पढ़ें: इजराइल के हवाई हमलों से दहला बेरूत, हिजबुल्लाह का एक और कमांडर ढेर; सीरिया से मुख्य सड़क संपर्क का टूटा
दुजारिक ने कहा कि इस अभियान से नागरिकों पर जो असर पड़ा है, वह अस्वीकार्य है। उन्होंने सभी पक्षों से नागरिकों और बुनियादी ढांचे की रक्षा करने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की। प्रवक्ता ने कहा कि लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) ने रिपोर्ट दी है कि उनके संचालन क्षेत्र में, वे तीव्र हवाई हमले और भारी झड़पें देखी जा रही हैं। दुजारिक ने कहा कि खतरनाक माहौल के बावजूद यूएनआईएफआईएल शांति सैनिक अपनी लोकेशन में बने हुए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है और यह सभी पक्षों की साझा जिम्मेदारी है। यूएन प्रवक्ता ने कहा कि यूएनआईएफआईएल तत्काल तनाव कम करने, पार्टियों से शत्रुता को तुरंत समाप्त करने और सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 को पूर्व रूप से लागू करने की अपील को दोहराता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
'गौतम अडानी पर लगे आरोपों के बारे में पता है, मजबूत हैं भारत-अमेरिकी संबंध', मामले में व्हाइट हाउस की सधी प्रतिक्रिया
दबाव में आया कनाडा, निज्जर की हत्या को PM मोदी और NSA डोभाल से जोड़ने वाली मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन
भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ तहव्वुर राणा ने किया यूएस सुप्रीम कोर्ट का रुख, अब बचने का आखिरी मौका
तीन देशों की यात्रा पूरी कर भारत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, कई मायनों में ऐतिहासिक रहा दौरा
पुतिन ने अपने दुश्मनों पर हमले का नया प्लान बनाया, रूस ने किया मध्यवर्ती रेंज की नई मिसाइल का परीक्षण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited