अमेरिका में चली ट्रंप की आंधी, दो बार हुई हत्या की कोशिश, फिर विजेता बनकर लौटे...ऐसा रहा सफरनामा
अपने 2024 के चुनाव अभियान के दौरान हत्या की दो कोशिशों से बचने के बाद 78 वर्षीय ट्रंप अजेय बने हुए हैं और अमेरिकी मतदाताओं ने उन्हें दूसरी बार राष्ट्रपति चुना है। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ-साथ लाखों कमला हैरिस समर्थकों के सपने को भी चकनाचूर कर दिया।
- मौत को भी मात देकर अमेरिका की तकदीर बदलने का भरोसा लोगों को दिया
- 2024 के चुनाव अभियान के दौरान हत्या की दो कोशिशों से बचने के बाद हासिल की जीत
- 78 वर्षीय ट्रंप अजेय बने हुए हैं और अमेरिकी मतदाताओं ने उन्हें दूसरी बार राष्ट्रपति चुना
Unstoppable Donald Trump: एक व्यवसायी, रियल एस्टेट टाइकून और रियलिटी टीवी स्टार से लेकर देश के पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिन्हें दोषी भी घोषित किया गया। जी हां, डोनाल्ड ट्रंप की पहचान कई वजहों से है। एक ऐसा शख्स जिसने मौत को भी मात देकर अमेरिका की तकदीर बदलने का भरोसा लोगों को दिया। अपने 2024 के चुनाव अभियान के दौरान हत्या की दो कोशिशों से बचने के बाद 78 वर्षीय ट्रंप अजेय बने हुए हैं और अमेरिकी मतदाताओं ने उन्हें दूसरी बार राष्ट्रपति चुना है। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ-साथ लाखों कमला हैरिस समर्थकों के सपने को भी चकनाचूर कर दिया। साथ ही व्हाइट हाउस में पहली महिला राष्ट्रपति के पहुंचने की उम्मीदों को भी दूसरी बार तोड़ दिया।
2020 में हार के बाद यूएस कैपिटोल पर हमला
2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद पद छोड़ने से लेकर 2024 की दौड़ में रिपब्लिकन उम्मीदवार के रूप में नामांकन तक ट्रंप अमेरिका के मानस पर हावी रहे। उन्होंने नवंबर 2020 के परिणाम को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था, जिसमें जो बाइडन को व्हाइट हाउस पहुंचने का मौका मिला था। तब स्तब्ध राष्ट्र ने 6 जनवरी को ट्रंप समर्थकों को यूएस कैपिटोल पर हमला करते देखा।
कई मामलों में ठहराए गए दोषी
2024 में उनके सामने कई बाधाएं आईं। इनमें कई अभियोग और आपराधिक मामले शामिल थे, और न्यूयॉर्क की एक अदालत में उन्हें दोषी भी ठहराया। इससे वह किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए। एक ग्रैंड जूरी ने उन्हें व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 मामलों में दोषी पाया। बाइडन-हैरिस अभियान ने उस समय कहा था कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, जबकि ट्रंप ने फैसले को धांधली वाली राजनीतिक व्यवस्था का परिणाम बताया। इन झटकों के बाद भी ट्रंप का हौसला कम नहीं हुआ और वह चट्टान की तरह डटे रहे।
मौत को मात देकर मिल्वौकी पहुंचे
जुलाई में मिल्वौकी में समर्थकों के बीच ट्रंप के लिए अलग ही उत्साह नजर आया। ट्रंप मौत को मात देकर यहां पहुंचे थे। पेंसिल्वेनिया में उनकी चुनावी रैली में हमलावर ने कई गोलियां चलाईं। एक गोली ट्रंप के कान को छूकर निकल गई। लेकिन ट्रंप मुट्ठी बांधकर उठ खड़े हुए और साहस और दिलेरी का नया प्रतीक बन गए। हत्या की कोशिश के बाद ट्रंप कान पर पट्टी बांधकर मिल्वैकी पहुंचे। वह लगातार तीसरे चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी के नामांकन को औपचारिक रूप से स्वीकार करने के लिए रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में पहुंचे।
ट्रंप का सफरनामा
ट्रंप का जन्म 14 जून, 1946 को क्वींस, न्यूयॉर्क में मैरी और एक सफल रियल एस्टेट डेवलपर फ्रेड ट्रंप के घर हुआ था, जो उनके पांच बच्चों में से चौथे थे। उन्होंने 1968 में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड कॉमर्स से वित्त में डिग्री हासिल की। 1971 में अपने पिता की कंपनी संभालने के बाद उन्होंने इसका नाम ट्रंप ऑर्गनाइजेशन रखा और जल्द ही होटल, रिसॉर्ट्स, आवासीय और वाणिज्यिक भवनों, कैसीनो और गोल्फ कोर्स जैसे प्रोजेक्ट में हाथ आजमाया। ट्रंप ने 2004 में 'द अप्रेंटिस' के साथ रियलिटी टीवी में भी काम किया, जिससे वह अमेरिका में एक घरेलू नाम बन गए।
ट्रंप ने की तीन शादियां
ट्रंप ने चेक एथलीट और मॉडल इवाना जेलनिकोवा से शादी की, लेकिन 1990 में उन्हें तलाक दे दिया। इस दंपति के तीन बच्चे हैं - डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक। इसके बाद उन्होंने 1993 में अभिनेता मार्ला मेपल्स से शादी की लेकिन 1999 में उनका तलाक हो गया। इस जोड़े की एकमात्र संतान टिफनी हैं। ट्रंप की मौजूदा पत्नी मेलानिया हैं जिनसे उन्होंने 2005 में शादी की, जो एक पूर्व स्लोवेनियाई मॉडल हैं। उनका एक बेटा है, बैरन विलियम ट्रंप।
2016 में हिलेरी क्लिंटन को हराया
2016 के राष्ट्रपति पद की दौड़ में रिपब्लिकन उम्मीदवार के रूप में लड़ते हुए ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ जीत हासिल की थी। 2024 का चुनाव अर्थव्यवस्था, अवैध आप्रवासन और पश्चिम एशिया और यूरोप में युद्धों की चिंताओं की पृष्ठभूमि में हुआ। ट्रंप को लोगों ने एकमात्र ऐसे शख्स के रूप में देखा जो इनका समाधान पेश कर सकता था। ट्रंप ने देश की दक्षिणी सीमा का जिक्र करते हुए अपनी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्साही समर्थकों से कहा, मैं हमारी सीमा को बंद करके और दीवार को खत्म करके अवैध आव्रजन संकट को समाप्त कर दूंगा, जिनमें से अधिकांश का निर्माण मैं पहले ही कर चुका हूं। उन्होंने कसम खाई कि अगर वह व्हाइट हाउस लौट आए, तो महंगाई पूरी तरह से गायब हो जाएगी।
रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का वादा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन पर उन्हें बधाई देने के बाद ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का वादा किया। ट्रंप ने ऐलान किया, मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के आपके अगले राष्ट्रपति के रूप में दुनिया में शांति लाऊंगा और उस युद्ध को समाप्त करूंगा जिसमें कई लोगों की जान चली गई और अनगिनत निर्दोष परिवार तबाह हो गए हैं। उनके दूसरे राष्ट्रपति पद के चार साल न केवल यह परिभाषित करेंगे कि अमेरिका अपने गंभीर घरेलू मुद्दों से कैसे निपटता है, बल्कि यह दुनिया में कैसे अपना स्थान तय कर सकता है। दुनिया यह सब देखने को उत्सुक है। (पीटीआई इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
चीन ने 9 और देशों को दी बड़ी सौगात; अब VISA मुक्त कर सकेंगे एंट्री, देखें लिस्ट
पाक सरकार की कर्मचारियों को चेतावनी, कहा- इमरान खान की पार्टी के प्रदर्शन से रहें दूर, वरना...
सैनिकों के बदले उत्तर कोरिया को एयर डिफेंस मिसाइलें भेज रहा रूस, दक्षिण कोरिया का बड़ा दावा
'गौतम अडानी पर लगे आरोपों के बारे में पता है, मजबूत हैं भारत-अमेरिकी संबंध', मामले में व्हाइट हाउस की सधी प्रतिक्रिया
दबाव में आया कनाडा, निज्जर की हत्या को PM मोदी और NSA डोभाल से जोड़ने वाली मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited