सीरिया में अमेरिका का बड़ा हमला, एयरस्ट्राइक में मार गिराया अलकायदा का टॉप आतंकी

अमेरिका में सीरिया में घुसकर बड़ा हवाई हमला किया है। इस हवाई हमले में अलकायदा से जुड़े हुए हुर्रस अल-दीन (HaD) संगठन का टॉप लेवल का आतंकी मुहम्मद सलाह अल-ज़बीर मारा गया है।

us airstrike on syria

सीरिया में अमेरिका का बड़ा हवाई हमला (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • सीरिया में अमेरिका का हमला
  • अमेरिका का सीरिया में एयरस्ट्राइक
  • अलकायदा आतंकी को मार गिराया

अमेरिका ने सीरिया में बड़ा हवाई हमला किया है। इस हमले में अलकायदा का एक टॉप का आतंकी मारा गया है। अमेरिकी ने खुद इसकी जानकारी दी है। यूएस सेंट्रल कमांड ने एक्स पर पोस्ट कर अलकायदा से जुड़े हुए हुर्रस अल-दीन (HaD) नामक आतंकवादी समूह के एक वरिष्ठ सदस्य मुहम्मद सलाह अल-ज़बीर को निशाना बनाया गया।

ये भी पढ़ें- हमारे मिलिट्री चीफ मोहम्मद दीफ मारे गए- कई महीनों बाद हमास का कबूलनामा

उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिका का हमला

अमेरिका के सेंट्रल कमांड ने कहा- "सेंटकॉम बलों ने अल-कायदा से संबद्ध आतंकवादी समूह हुर्रस अल-दीन के वरिष्ठ संचालक को मार गिराया।30 जनवरी को, अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) बलों ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया में एक सटीक हवाई हमला किया, जिसमें अल-कायदा से संबद्ध आतंकवादी संगठन हुर्रस अल-दीन (HaD) के एक वरिष्ठ आतंकी मुहम्मद सलाह अल-ज़बीर को निशाना बनाया गया और उसे मार डाला गया। यह हवाई हमला, क्षेत्र में साझेदारों के साथ, अमेरिका, हमारे सहयोगियों और पूरे क्षेत्र में हमारे साझेदारों के नागरिकों और सैन्य कर्मियों के खिलाफ हमलों की योजना बनाने, संगठित करने और संचालन करने के लिए आतंकवादियों के प्रयासों को बाधित और कमजोर करने के लिए सेंटकॉम की चल रही प्रतिबद्धता का हिस्सा है। यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिला ने कहा, "सेंटकॉम अमेरिका और संबद्ध कर्मियों पर हमला करने की साजिश रचने वाले समूहों के खिलाफ आतंकवादियों की तलाश करना और उन्हें मारना या पकड़ना जारी रखेगा और हमारी मातृभूमि की रक्षा करेगा।"

क्या है अमेरिका का सेंटकॉम बल

CENTCOM (U.S. Central Command) बलों का प्रमुख उद्देश्य मध्य पूर्व, उत्तर अफ्रीका, और केंद्रीय एशिया क्षेत्रों में अमेरिकी हितों की रक्षा करना है। CENTCOM, अमेरिकी सेना का एक बड़ा कमांड है, जो कई देशों में सुरक्षा, स्थिरता और आतंकवाद विरोधी अभियानों का संचालन करता है। यह बल संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के लिए क्षेत्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करता है, जिसमें आतंकवादी समूहों के खिलाफ संघर्ष, अस्थिरता वाले क्षेत्रों में शांति बनाए रखना और स्थानीय सैन्य बलों को प्रशिक्षण और समर्थन देना शामिल है। CENTCOM बलों ने कई महत्वपूर्ण सैन्य अभियानों में भाग लिया है, जैसे कि अफगानिस्तान में ऑपरेशन एन्ड्यूरिंग फ्रीडम और इराक में ऑपरेशन इराकी फ्रीडम। CENTCOM का मुख्यालय फ्लोरिडा, यूएस में स्थित है, और यह अमेरिका के रक्षा मंत्रालय (DoD) के तहत काम करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited