अब अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में किया एयर स्ट्राइक, हूती विद्रोहियों को बनाया निशाना

हूती विद्रोहियों के पांच स्थानों पर स्थित विभिन्न ठिकानों पर अमेरिका और ब्रिटेन ने सैन्य विमानों और युद्धपोतों के जरिए बमबारी की। इस बमबारी में हूती विद्रोहियों को बड़ा नुकसान हुआ है।

हूती विद्रोहियों पर अमेरिका का हमला

मुख्य बातें
  • यमन में हूती विद्रोहियों का है ठिकाना
  • ईरान से मिलते रहा है हूती विद्रोहियों को समर्थन
  • अमेरिका को दुश्मन मानता है हूती विद्रोही

इजराइल को निशाना बना रहे हूती विद्रोहियों पर अब अमेरिका और ब्रिटेन ने बमबारी की है। हूती विद्रोही पिछले कुछ सालों से लाल सागर में लगातार अमेरिका और उसके साथी देशों के जहाजों पर हमला बोलते रहे हैं, हाल के दिनों में हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर भी हमला बोला था। जिसके बाद अब अमेरिका ने एक्शन लिया है।

एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर हमला

अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने यमन में हूती विद्रोहियों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर शुक्रवार को हमला कर उनकी हथियार प्रणालियों, अड्डों और अन्य उपकरणों को निशाना बनाया। अमेरिकी अधिकारियों ने इस हमले की पुष्टि की। अधिकारियों के अनुसार, हूती विद्रोहियों के पांच स्थानों पर स्थित विभिन्न ठिकानों पर सैन्य विमानों और युद्धपोतों के जरिए बमबारी की गई। हूती मीडिया में जारी खबरों में बताया गया कि प्रमुख बंदरगाह शहर होदेदा के हवाई अड्डे तथा हूती नियंत्रण वाले सैन्य अड्डे कथीब पर सात हमले किए गए।

End Of Feed