बन गई चिकनगुनिया की पहली वैक्सीन, जानें इस वायरस के लक्षण, इलाज और जरूरी बातें
First Vaccine For Chikungunya: दवा नियामक ने ये जानकारी अमेरिका ने चिकनगुनिया वायरस के खिलाफ पहले टीके को मंजूरी दे दी है। संक्रमित मच्छरों के काटने से यह बीमारी मनुष्यों में फैलती है। बता दें, पहली बार 1952 में चिकनगुनिया बीमारी पूर्वी अफ्रीका में पाई गई थी। आपको इस वायरस से जुड़ी अहम बातें बताते हैं।
चिकनगुनिया वायरस के खिलाफ पहले टीके को मंजूरी। (तस्वीर- Freepik)
Chikungunya News: अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को चिकनगुनिया के लिए दुनिया के पहले टीके को मंजूरी दे दी, यह वायरस संक्रमित मच्छरों से फैलता है जिसे खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and Drug Administration) ने "एक उभरता हुआ वैश्विक स्वास्थ्य खतरा" कहा है। एफडीए ने कहा कि यूरोप के वलनेवा द्वारा विकसित वैक्सीन, जिसे इक्स्चिक (Ixchiq) नाम के तहत विपणन किया जाएगा, को 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए अनुमोदित किया गया था, जिनके जोखिम में वृद्धि हुई है।
इन इलाकों में काफी प्रचलित है चिकनगुनिया
अमेरिकी दवा नियामक द्वारा Ixchiq को हरी झंडी मिलने से उन देशों में वैक्सीन के रोलआउट में तेजी आने की उम्मीद है जहां वायरस सबसे अधिक प्रचलित है। चिकनगुनिया, जो बुखार और गंभीर जोड़ों के दर्द का कारण बनता है, अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया और अमेरिका के कुछ हिस्सों के उष्णकटिबंधीय (tropical) और उपोष्णकटिबंधीय (subtropical) इलाकों में सबसे अधिक प्रचलित है।
चिकनगुनिया के लक्षण, जानिए जरूरी बातें
वायरल संक्रमण चिकनगुनिया के लक्षण आमतौर पर 10 से 12 दिनों तक रहते हैं। इस बीमारी में तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, थकान, कमजोरी, चक्कर आना, उल्टी, जी मिचलाना, चकत्ते और दाने की समस्याएं और लक्षण देखे जाते हैं। यह एक प्रकार की वायरल संक्रामक बीमारी है, जो संक्रमित मच्छरों के काटने से होती है। मतलब ये कि चिकनगुनिया मच्छरों से मनुष्यों में फैलती है। इस बीमारी के लक्षण डेंगू से काफी मिलते-जुलचे हैं। एशिया और अफ्रीका महाद्वीप के देशों में चिकनगुनिया के काफी मामले आते हैं। साल 1952 में पहली बार ये बीमारी पूर्वी अफ्रीका में पाई गई थी।
चिकनगुनिया का इलाज, रखें इन बातों का ख्याल
अर्बोवायरस के कारण चिकनगुनिया बीमारी होती है। माना जाता है कि ये अल्फावायरस परिवार का है। संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलने वाले इस वायरल संक्रमण में हरी पत्तेदार सब्जियां, नारियल पानी, विटामिन सी युक्त आहार, पपीते का रस और दलिया जैसे खाद्य पदार्थ का सेवन करने की सलाह दी जाती है, जिसके जरिए चिकनगुनिया को ठीक किया जा सकता है। अब तक इसके लिए कोई खास वैक्सीन नहीं मौजूद थी, हालांकि अब अमेरिका ने इसकी वैक्सीन बना ली है। देखने होगा कि ये वैक्सीन आम लोगों के लिए बाजार में कब तक उपलब्ध कराई जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited