जिन चीनी कंपनियों के सहारे पाकिस्तान का चलता था मिसाइल कार्यक्रम, अब उसी पर अमेरिका ने लगा दिया प्रतिबंध

Pakistan Missile Program: अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए मिसाइल पार्ट्स की आपूर्ति करने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रतिबंध वाली लिस्ट में तीन चीनी कंपनियां और एक बेलारूस का फर्म शामिल हैं।

पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम पर अमेरिका का एक्शन

Pakistan Missile Program: पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम को अमेरिका ने बड़ा झटका दे दिया है। जिन चीनी कंपनियों के भरोसे पाकिस्तान का मिसाइल कार्यक्रम चल रहा था, उसी पर अब अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है। मतलब अब पाकिस्तान के लिए मिसाइल का पार्ट्स खरीदना आसान नहीं होगा और उसका मिसाइल कार्यक्रम रूक जाएगा।

अमेरिका ने किन कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए मिसाइल पार्ट्स की आपूर्ति करने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रतिबंध वाली लिस्ट में तीन चीनी कंपनियां और एक बेलारूस का फर्म शामिल हैं। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि जिन कंपनियों पर पाबंदी लगाई गई है, उनमें मिन्स्क व्हील ट्रैक्टर प्लांट, शीआन लोंगडे टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड, तियानजिन क्रिएटिव सोर्स इंटरनेशनल ट्रेड कंपनी लिमिटेड और ग्रैनपेक्ट कंपनी लिमिटेड शामिल हैं।
End Of Feed