जापानी हवाई अड्डे में अचानक फटा अमेरिकी बम; 80 से ज्यादा उड़ानें हुईं रद्द

Japanese Airport Blast: द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक अमेरिकी बम जापान के एक हवाई अड्डे में अचानक फटने की वजह से अफरातफरी मच गई। धमाके की वजह से ‘टैक्सीवे’ में बड़ा गड्ढा हो गया जिसकी वजह से 80 से उड़ानों को रद्द कर दिया गया। भूमि एवं परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी जापान के मियाज़ाकी हवाई अड्डे पर अचानक धमाका हुआ।

जापानी एयरपोर्ट पर धमाका

मुख्य बातें
  • धमाके की वजह से ‘टैक्सीवे’ में हो गया बड़ा गड्ढा।
  • किसी के हताहत होने की खबर नहीं।
  • मामले की छानबीन में जुटी पुलिस।

Japanese Airport Blast: द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक अमेरिकी बम एक जापानी हवाई अड्डे पर दफन था, लेकिन बुधवार को उसमें विस्फोट हो गया, जिससे ‘टैक्सीवे’ में बड़ा गड्ढा हो गया और 80 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

क्या है पूरा मामला?

भूमि एवं परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी जापान के मियाज़ाकी हवाई अड्डे पर जब बम विस्फोट हुआ, तब वहां कोई विमान नहीं था। अधिकारियों ने बताया कि आत्मरक्षा बलों और पुलिस द्वारा की गई जांच से पुष्टि हुई है कि विस्फोट 500 पाउंड के अमेरिकी बम से हुआ था और अब कोई खतरा नहीं है। वे यह पता लगा रहे हैं कि अचानक विस्फोट किस वजह से हुआ।

पास के एक एविएशन स्कूल द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में विस्फोट से डामर के टुकड़े हवा में फव्वारे की तरह उछलते हुए दिखाई दिए। जापानी टेलीविज़न पर प्रसारित वीडियो में ‘टैक्सीवे’ में एक गहरा गड्ढा दिखाई दिया।

End Of Feed