हमास के हमलों में अमेरिका, फ्रांस, थाईलैंड-नेपाल के लोगों की मौत, 10 प्वाइंट्स में समझें अब तक क्या-क्या हुआ

Hamas Attack On Israel: थाईलैंड के विदेश मंत्री ने रविवार को कहा कि हमास के आतंकवादियों ने थाइलैंड के 11 लोगों को बंधक बनाया है। टाइम्स ऑफ इजरायल ने कहा है कि इन लोगों को गाजा ले जाया गया होगा। थाईलैंड के पीएम का कहना है कि ये निर्दोष लोग हैं और इनका संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है।

Hamas terrorists

हमास के हमलों के बाद इजरायल पलटवार कर रहा है।

Hamas Attack On Israel: हमास के रॉकेट हमलों के बाद इजरायल की ओर से जवाब हमले जारी हैं। रिपोर्टों के मुताबिक इस लड़ाई में गाजा और इजरायल में अब तक 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार सुबह आतंकी संगठन हमास ने गाजा से इजरायल के ऊपर 3,000 से ज्यादा राकेट दागे। यही नहीं उसके लड़ाकों ने समुद्र और पैराग्लाइडिंग के जरिए इजरायल में दाखिल हुए। हमास के आतंकवादियों ने लोगों को अगवा कर ले गए और निर्दोष नागरिकों की हत्याएं कीं। हमास के हमलों में इजरायल के अलावा अमेरिका, फ्रांस, यूक्रेन, ब्रिटेन, नेपाल और थाईलैंड के नागरिकों के मारे जाने की खबरें सामने आई हैं। इजरायल के कई इलाकों में अभी भी हमास के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। शनिवार को हमास के आतंकियों ने अचानक हवा, समुद्र और जमीन से इजरायल पर हमला बोला।

  1. इजरायल के इलाकों में आतंकियों के साथ अभी भी मुठभेड़ की खबरें हैं। लोग अपने लोगों की तलाश के लिए पुलिस स्टेशनों के चक्कर लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हमास ने 100 से ज्यादा इजरायली लोगों को बंधक बनाकर गाजा में रखा है। हालांकि, यह संख्या और अधिक हो सकती है।
  2. हमास के हमलों में इजरायल में सुरक्षाबलों सहित कम से कम 700 नागरिकों की मौत हुई है जबकि 1900 से ज्यादा घायल हैं। गाजा स्ट्रिप में 413 से ज्यादा लोगों की मौत और करीब 2300 के घायल होने की खबर है। इस तरह दोनों जगहों पर हमलों में 1000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
  3. मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर में एक पुलिसकर्म ने इजरायली पर्यटकों पर गोलीबारी की। इस फायरिंग में कम से कम दो इजरायली नागरिकों एवं गाइड की मौत हो गई। इस हमले के बाद शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
  4. थाईलैंड के विदेश मंत्री ने रविवार को कहा कि हमास के आतंकवादियों ने थाइलैंड के 11 लोगों को बंधक बनाया है। टाइम्स ऑफ इजरायल ने कहा है कि इन लोगों को गाजा ले जाया गया होगा। थाईलैंड के पीएम का कहना है कि ये निर्दोष लोग हैं और इनका संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है।
  5. गाजा के समीप एक संगीत कार्यक्रम के दौरान हमास आतंकवादियों के हमले के बाद ब्रिटेन का एक नागरिक लापता है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक हमास के हमलों में कम से कम तीन अमेरिकी नागरिक मारे गए हैं।
  6. फ्रांस के विदेश मंत्री ने भी अपने एक नागरिक के मारे जाने की पुष्टि की है। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने भी अपने एक नागरिक के मारे जाने की जानकारी दी है। हमलों में नेपाल के 10 छात्रों की जान गई है।
  7. अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने नौसेना के ‘फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ को इजराइल की सहायता के लिए तैयार रहने के मकसद से पूर्वी भूमध्य सागर जाने का आदेश दिया है।
  8. अधिकारियों ने बताया कि यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड, इसके लगभग 5,000 नौसैन्य कर्मियों और युद्धक विमानों के साथ क्रूजर और विध्वंसकों को भेजा जाएगा। इसका संभावित मकसद अतिरिक्त हथियारों को हमास तक पहुंचने से रोकना और निगरानी रखना है।
  9. इजराइल पर हमास के चरमपंथियों के हमलों के बीच, भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने रविवार को कहा कि उनके देश को भारत से बहुत मजबूत समर्थन की आवश्यकता होगी, क्योंकि वह (भारत) एक प्रभावशाली देश है और आतंकवाद की चुनौती को जानता है।
  10. इजराइल पर हमास के हमले के बाद भारतीय नागरिकों से जुड़ी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है और देश में फंसे लोगों ने अपनी सुरक्षित निकासी के लिए तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास से अनुरोध किया है। सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लगभग 18 हजार भारतीय नागरिक इजराइल में रहते और काम करते हैं तथा अब तक उनसे जुड़ी किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited