US China Tariff War: ट्रंप के टैरिफ पर अब चीन का पलटवार, लगा दिया अमेरिकी वस्तुओं पर 34 प्रतिशत शुल्क
US China Tariff War: चीन में अमेरिका से आने वाली वस्तुएं अब और महंगी हो जाएंगी। चीन ने अमेरिका से आने वाली चीजों पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने का ऐलान किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो)
US China Tariff War: अमेरिका के टैरिफ वॉर पर चीन ने पलटवार कर दिया है। चीन ने ट्रंप के टैरिफ के जवाब में अमेरिकी वस्तुओं पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने का ऐलान किया है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, ये शुल्क 10 अप्रैल से अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ से दुनिया में आ सकती है मंदी, इकॉनॉमिस्ट का बड़ा दावा
चीन का टैरिफ वॉर पर बड़ा फैसला
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि चीन ने 16 अमेरिकी कंपनियों को दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का भी फैसला किया है। चीनी आयात पर नए 34 प्रतिशत शुल्क में 10 प्रतिशत मूल शुल्क और देश के लिए 24 प्रतिशत विशिष्ट शुल्क शामिल हैं। 10 प्रतिशत शुल्क पांच अप्रैल से, जबकि उच्च जवाबी शुल्क नौ अप्रैल से लागू होंगे। उन्होंने कहा कि चीन ने अमेरिका पर 67 प्रतिशत शुल्क लगाया है। उन्होंने कहा कि इस आंकड़े में मुद्रा की विनिमय दर में हेरफेर और व्यापार बाधाओं के प्रभाव भी शामिल हैं।
ट्रंप ने लगाया 34 प्रतिशत शुल्क
ट्रंप ने बुधवार को चीनी वस्तुओं के आयात पर 34 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की, जिसे अमेरिकी व्यापार नीति को नया रूप देने के उद्देश्य से व्यापक ‘मुक्ति दिवस’ पैकेज के हिस्से के रूप में पेश किया गया। इस फैसले के बाद अमेरिका में प्रवेश पर चीन की वस्तुओं पर कुल शुल्क 54 प्रतिशत हो गया। यह ट्रंप द्वारा उनके चुनाव अभियान के दौरान दी गई चीन पर 60 प्रतिशत शुल्क की धमकी के करीब ही है।
चीन ने की थी ट्रंप के टैरिफ की आलोचना
चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को अमेरिका को अपने 438 अरब डॉलर के निर्यात पर ट्रंप द्वारा लगाए गए शुल्क की कड़ी आलोचना की थी। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने एक अलग बयान में कहा कि अमेरिकी शुल्क ने डब्ल्यूटीओ के नियमों का गंभीर उल्लंघन किया है और नियम-आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को कमजोर किया है।
चीन अमेरिका व्यापार
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में चीन के साथ अमेरिका का कुल वस्तु व्यापार अनुमानित 582.4 अरब डॉलर था। पिछले साल चीन को अमेरिकी वस्तु निर्यात 143.5 अरब डॉलर था जबकि आयात कुल 438.9 अरब डॉलर था। इस दौरान चीन के साथ अमेरिकी वस्तु व्यापार घाटा 295.4 अरब डॉलर था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

उत्तर गाजा के 2 अस्पतालों को इजरायली बलों ने घेरा, ताजा हमलों में 82 लोगों की मौत

'पूरी तरह जायज है आतंक के खिलाफ भारत की स्ट्राइक', US के पूर्व NSA जॉन बोल्टन ने खुलकर किया समर्थन

यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति के सलाहकार रहे एंड्री पोर्टनोव की स्पेन में हत्या, माने जाते थे रूस के करीबी

यूक्रेनी सेना के खदेड़े जाने के बाद पहली बार कुर्स्क पहुंचे पुतिन

ढह रहा है आतंक का साम्राज्य? हाफिज सईद की पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा को तीन दिन में 'दो बार झटका'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited