अमेरिका के CIA अधिकारी ने लीक किया था ईरान पर इजराइली हमले का प्लान, FBI ने किया गिरफ्तार
Israel Iran War: यह मामला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योकिं जो गोपनीय दस्तावेज लीक हुए हैं, वे केवल फाइव आइज़ के बीच साझा किए जा सकते थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि लीक किए गए दस्तावेजों में उल्लेख किया गया है कि इजराइल एक अक्टूबर को ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल से किये गए हमले के जवाब में सैन्य कार्रवाई करने के लिए अब भी सैन्य साजो-सामान तैनात कर रहा है।
एफबीआई ने सीआईए अधिकारी को किया गिरफ्तार।
Israel Iran War: दुनिया की नजरें इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव पर टिकी हुई हैं। इस बीच खबर है कि ईरान पर इजराइली हमले का प्लान अमेरिका से लीक हुआ था। खुफिया एजेंसी CIA के एक अधिकारी ने ईरान पर हमला करने की इजराइल की योजनाओं का आकलन करने वाली गोपनीय जानकारी लीक कर दी थी। अधिकारी की पहचान आसिफ विलियम रहमान के तौर पर हुई है, जिसके बाद एफबीआई (FBI) ने उसे कंबोडिया से गिरफ्तार कर लिया है।
सीआईए अधिकारी आसिफ विलियम रहमान के खिलाफ पिछले सप्ताह वर्जीनिया की अदालत में राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी सूचना को जानबूझकर प्रसारित करने के दो मामलों में आरोप तय किए गए। अमेरिकी कानून के तहत यह गंभीर आरोप हैं और उसे लंबे समय के लिए कारावास की सजा हो सकती है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि रहमान ने मुकदमा लड़ने के लिए कोई वकील रखा है या नहीं। अधिकारियों ने बताया कि उसकी पहुंच शीर्ष स्तर की गुप्त जानकारी तक थी।
सिर्फ फाइव आइज को साझा किए जा सकते थे दस्तावेज
यह मामला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योकिं जो गोपनीय दस्तावेज लीक हुए हैं, वे केवल फाइव आइज़ के बीच साझा किए जा सकते थे। फाइव आइज अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का समूह है जो खुफिया जानकारी साझा करते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये दस्तावेज नेशनल जियोस्पेशियल-इंटेलिजेंस एजेंसी द्वारा तैयार किए गए हैं, जो अमेरिकी जासूसी उपग्रहों द्वारा एकत्र की गई तस्वीरों और सूचनाओं का विश्लेषण करती है।
खुफिया दस्तावेजों में था 1 अक्टूबर के हमले का जिक्र
आरोपी रहमान पर ये आरोप राष्ट्रीय भू-स्थानिक खुफिया एजेंसी और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से जुड़े दस्तावेज पिछले महीने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के एक चैनल पर प्रसारित किये जाने के आधार पर लगाए गए हैं। दस्तावेजों में उल्लेख किया गया है कि इजराइल एक अक्टूबर को ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल से किये गए हमले के जवाब में सैन्य कार्रवाई करने के लिए अब भी सैन्य साजो-सामान तैनात कर रहा है। इजराइल ने अक्टूबर के उत्तरार्ध में ईरान के कई ठिकानों पर जवाबी हमला किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited