US F-35 Jet Missing: अमेरिका का घातक फाइटर जेट F-35 गायब, ढूंढ़ने के लिए मांगी लोगों की मदद

US F-35 Jet Missing: अमेरिकी का एक बेहद घातक माने जाने वाला लड़ाकू विमान F-35 गायब हो गया है, जिसकी तलाश जारी है लेकिन फिलहाल तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है।

अमेरिका का लड़ाकू विमान F-35 गायब हो गया है

अमेरिका का सबसे एडवांस्‍ड फाइटर जेट एफ-35 गायब हो गया है, यह जेट कहां हैं, इस बारे में कोई खबर नहीं है, इसे दुनिया का सबसे आधुनिक और अमेरिका का पहला स्टील्थ फाइटर जेट विमान (America's first stealth fighter jet aircraft) कहा जाता है वहीं गायब इस जेट विमान का पता लगाने के लिए अमेरिका ने अब लोगों की मदद मांगी है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

गौर हो कि संडे दोपहर को हुए हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया है, जो विमान लापता हुआ है वह एफ-35 फाइटर जेट है, लापता विमान को लेकर नागरिकों से भी मदद मांगी गई है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान में सवार पायलट, जिसने हादसे से पहले कूदकर अपनी जान बचाई है उसकी हालत स्थिर है और अस्‍पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed