America: फिलाडेल्फिया में अंधाधुंध फायरिंग, हमलावर ने कम से कम 12 लोगों को मारी गोली
America: अमेरिका में हर साल ऐसी फायरिंग की घटनाएं सामने आती हैं, जिसमें अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। हर हमले के बाद, अमेरिका में हथियार कानूनों को लेकर सख्ती की मांग उठती है, लेकिन अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं हो पाया है। इस मामले पर अमेरिका में विवाद जारी है।
अमेरिका में गोलीबारी (फोटो- Pixabay)
सूत्रों के अनुसार, यह घटना शनिवार की रात ईस्ट एलेघेनी और केंसिंग्टन एवेन्यू के क्षेत्र में घटी है। पीड़ितों की स्थिति के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है और यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी किस वजह से हुई।
प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि एक काली कार अचानक से यहां आई और लोगों पर एक शख्स ने गोलियां चला दीं। सीबीएस से जुड़े एक समाचार चैनल ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा कि कम से कम 40 गोलियां चलाई गईं हैं। जिसमें 12 लोग घायल हो गए हैं।
घायलों का फिलहाल नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दो लोगों की हालत गंभीर है और 10 अन्य की हालत स्थिर है।
बता दें कि अमेरिका में हाल के दिनों में सामूहिक गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आई हैं। जिसमें दर्जनों लोगों की मौत भी हो गई है। इन गोलीबारी की घटनाओं पर खुद अमेरिकी के राष्ट्रपति अपनी पीड़ा व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने अमेरिका में बड़े पैमाने पर हुई गोलीबारी की निंदा करते हुए कहा था कि गोलीबारी से हिंसा इतनी होती है कि कई हत्याएं अब खबर भी नहीं बनती हैं। वहीं इन घटनाओं के बाद अमेरिका के कई सामाजिक कार्यकर्ता अब बंदूक नीति को सख्त बनाने की मांग कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
जब तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं देता हमास, तब तक संघर्ष विराम प्रभावी नहीं; नेतन्याहू ने कर दिया साफ
इजरायल-हमास ने युद्धविराम समझौते पर आया ट्रंप का रिएक्शन, बोले- ये कायम नहीं रखा तो...
वाशिंगटन डीसी में ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, टेस्ला के मालिक Elon Musk के खिलाफ भी लगे नारे
नाइजीरिया में बड़ा हादसा, टैंकर में विस्फोट से 70 लोगों की मौत; कई घायल
राष्ट्रपति बनने के बाद भारत आ सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, चीन पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की दी थी चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited