US Firing: मेक्सिको के लास क्रूसेस के पार्क में हुई अंधाधुंध फायरिंग, हमले में कई घायल
US Firing: लास क्रूसेस में शनिवार को शहर के एक पार्क में हुई गोलीबारी में कई लोग घायल हो गये। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

लास क्रूसेस के पार्क में हुई अंधाधुंध फायरिंग
अमेरिका के न्यू मैक्सिको के लास क्रूसेस में शनिवार को शहर के एक पार्क में हुई गोलीबारी में कई लोग घायल हो गये। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। लास क्रूसेस पुलिस ने फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक बयान में बताया कि यंग पार्क में गोलीबारी की खबर मिलने पर शुक्रवार रात 10 बजे के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस और दमकलकर्मियों ने घायलों को देखा, जो गोली लगने से जख्मी हो गये थे।
इसमें कहा गया है कि ज्यादातर लोगों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया, जबकि अन्य को एल पासो स्थित यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग घायल हुए हैं और उनकी चोटें कितनी गंभीर हैं। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार अधिकारी गोलीबारी में शामिल संदिग्धों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

अगली दौर की बातचीत के लिए रियाद पहुंचा रूसी शिष्टमंडल, अमेरिका के साथ हुई बैठक को यूक्रेन ने बताया 'सकारात्मक'

अफगानिस्तान-पाकिस्तान: एक तरफ दोस्ती पर बात तो दूसरी तरफ सीमा पर झड़प, पाक का दावा- 16 आतंकवादी मारे गए

गाजा में इजरायल के हमले जारी, अस्पताल पर IDF के हमले में प्रमुख कमांडर ढेर, और गहराया संकट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की धमकियों के बीच कनाडा में होगा आम चुनाव, 28 अप्रैल को पड़ सकते है वोट

हमास के हमले के बाद इजराइल ने मचाई गाजा में ऐसी तबाही, अबतक मारे जा चुके हैं 50 हजार से ज्यादा लोग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited