अमेरिका का बड़ा एक्शन: ईरान के साथ अवैध व्यापार करने वाली एक दर्जन कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, तीन भारत की भी

US Iran News: अमेरिका की ओर से जिन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उसमें तीन कंपनियां भारत की भी हैं। सहारा थंडर को ऐसी मुख्य अग्रणी कंपनी के रूप में पहचान की गयी है जो ईरान की वाणिज्यिक गतिविधियों की देखरेख करती है। सहारा थंडर को मदद पहुंचाने को लेकर भारत वे जेन शिपिंग, पोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और सी आर्ट शिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर प्रतिबंध लगाया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

US Iran News: अमेरिका ने ईरान के साथ व्यापार को लेकर एक दर्जन से ज्यादा कपंनियों, व्यक्तियों और जहाजों पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कार्रवाई ईरानी सेना की ओर से रूस में अवैध व्यापार एवं मानवरहित यानों की आपूर्ति करने के खुलासे के बाद की गई है। अमेरिकी वित्त विभाग की ओर से कहा गया है कि इन कंपनियों, व्यक्तियों एवं जहाजों ने यूक्रेन में रूस द्वारा छेड़ी गयी लड़ाई में ईरानी मानवरहित यानों की गुप्त बिक्री में अहम भूमिका निभायी है।

खास बात यह है कि अमेरिका की ओर से जिन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उसमें तीन कंपनियां भारत की भी हैं। जानकारी के मुताबिक, सहारा थंडर को ऐसी मुख्य अग्रणी कंपनी के रूप में पहचान की गयी है जो इन प्रयासों में ईरान की वाणिज्यिक गतिविधियों की देखरेख करती है। सहारा थंडर को मदद पहुंचाने को लेकर भारत की जिन तीन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, वे जेन शिपिंग, पोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और सी आर्ट शिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड हैं।

चीन और ईरान पर बाइडन ने लगाया रूस की मदद करने का आरोप

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के साथ जंग में रूस की मदद करने के लिए चीन और ईरान पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने यूक्रेन को हथियारों और गोला बारूद की आपूर्ति शुरू करने के दौरान कहा, पुतिन के मित्र उन्हें लगातार साजो सामान की आपूर्ति कर रहे हैं। ईरान ने उन्हें ड्रोन भेजे। उत्तर कोरिया ने बैलेस्टिक मिसाइल और तोप के गोले भेजे हैं, चीन रूस के रक्षा उत्पादन को बढ़ाने के लिए सामान मुहैया करा रहा है। इस प्रकार का सहयोग मिलने पर रूस ने यूक्रेनी शहरों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले तेज कर दिए हैं। अपनी मातृभूमि की रक्षा कर रहे यूक्रेन के वीर जवानों पर गोला-बारूद बरसाएं हैं और अब अमेरिका यूक्रेन को युद्ध में अपनी रक्षा करने और तेज पलटवार करने के लिए आवश्यक साजो सामान की आपूर्ति करने जा रहा है।

End Of Feed