होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अमेरिका में भड़की इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध की आग, यहूदी छात्रों ने लाइब्रेरी में ली पनाह; दरवाजे पीटते रहे प्रदर्शनकारी

Jewish students in US: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ी जंग की आग अब अमेरिका में भी फैल रही है। न्यूयॉर्क के एक कॉलेज में प्रदर्शनकारियों ने खूब बवाल काटा। 'फिलिस्तीन मुक्त करो' के नारे लगाए गए और यहूदी छात्रों ने कॉलेज की लाइब्रेरी में शरण ली, तो प्रदर्शनकारी दरवाजे पीटते रहे। किसी तरह छात्रों को लाइब्रेरी से सुरक्षित निकाला गया।

US Jewish students take shelter in college libraryUS Jewish students take shelter in college libraryUS Jewish students take shelter in college library

अमेरिका में यहूदी छात्रों ने लाइब्रेरी के अंदर ली शरण।

World News: इजराइल में 7 अक्टूबर को हुए हमास के आतंकी हमलों के बाद से युद्ध छिड़ गया है। इस जंग में अमेरिका खुलकर इजराइल के समर्थन में उतर गया है। युद्ध की आग अमेरिका में भी भड़कती नजर आ रही है। दरअसल ए न्यूयॉर्क में कूपर यूनियन की एक लाइब्रेरी में यहूदी छात्रों के एक समूह ने उस वक्त शरण ली, जब प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने नारे लगाए। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रदर्शन में "फिलिस्तीन आजाद करो" के नारे लगाए गए। द टाइम्स ऑफ इज़राइल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जब छात्र लाइब्रेरी के अंदर थे तो प्रदर्शनकारी दरवाजे को पीटते रहे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

रिपोर्ट में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) का हवाला देते हुए कहा गया है कि यहूदी छात्रों को लाइब्रेरी से सुरक्षित निकाल लिया गया था। इजराइली सरकार के अनुसार, हमास के आतंकवादी हमलों में 1,400 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 5,400 से अधिक लोग घायल हुए थे, द जेरूसलम पोस्ट ने बताया कि गाजा में आतंकवादियों ने 222 लोगों, ज्यादातर नागरिकों को बंधक बना रखा है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हवाई हमलों के कारण मंगलवार को कम से कम 704 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हमलों में 5,700 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से 2,300 नाबालिग हैं।

End Of Feed