लाइव अपडेट्स

US Maine Mass Shooting: हमलावर की हुई पहचान शूटिंग ट्रेनर ही निकला शूटर

लेविस्टन, मेन राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यह पोर्टलैंड से करीब 36 मील उत्तर में है। कानूनी एजेंसियों का कहना है कि कार्ड एक प्रमाणित हथियार प्रशिक्षक और यूएस आर्मी रिजर्व का सदस्य है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लेविस्टन शूटिंग के बारे में फोन पर मेन के कई नेताओं से बात की है।

US Maine Mass Shooting
अमेरिका के मेन राज्य के लेविस्टन में एक रेस्टोरेंट एवं एक खेलने के स्थान पर मास शूटिंग की हुई दो घटनाओं में अब तक कम से कम 22 लोगों की मौत हुई है। बुधवार रात को हुई इस घटना से स्थानीय लोग सकते में और डरे हुए हैं। पुलिस ने आरोपी हमलावर की पहचान कर ली है। हमलावार का नाम रॉबर्ट कार्ड है और उसकी उम्र 40 साल है। पुलिस का मानना है कि उसके पास हथियार है और वह खतरनाक साबित हो सकता है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक अंधाधुंध गोलीबारी की इस घटना में करीब 50 से 60 लोग घायल हुए हैं। संदिग्ध हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया है। पुलिस ने लोगों से अपने घरों में रहने के लिए कहा है।
Oct 26, 2023 | 10:47 AM IST

शूटिंग ट्रेनर ही निकला शूटर

अमेरिकी पुलिस के अनुसार, गोलीबारी करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है और वो शूटिंग में ही ट्रेनिंग देता था। ल्यूइस्टन पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वे ल्यूइस्टन में सक्रिय गोलीबारी के सिलसिले में एक वाहन की तलाश कर रहे हैं, जिसका फ्रंट बम्पर काले रंग से रंगा हुआ है।
Oct 26, 2023 | 10:12 AM IST

US Maine Mass Shooting LIVE: लोगों से घरों के अंदर रहने का अनुरोध

पुलिस ने कहा, ‘कृपया सड़कों को खाली करिए ताकि आपातकर्मी अस्पतालों तक पहुंच सकें।’शेरिफ कार्यालय ने कहा, ‘हम सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से जांच पूरी होने तक दरवाजे बंद रखने का आग्रह करते हैं।’ मेन के जन सुरक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने निवासियों से अपने घरों के अंदर रहने का अनुरोध किया है।
Oct 26, 2023 | 10:11 AM IST

US Maine Mass Shooting LIVE: कंधे पर हथियार रखकर चलते दिखा हमलावर

दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि गोलीबारी में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं। लेविस्टन पुलिस ने पहले फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया था कि वे स्कीमेंगीस बार और एक ‘बोलिंग एले’ स्थल पर गोलीबारी की घटना से निपट रहे हैं। एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने अपने फेसबुक पेज पर संदिग्ध की दो तस्वीरें जारी कीं जिनमें बंदूकधारी अपने कंधे पर हथियार रखकर एक स्थान पर चलते हुए दिख रहा है।
Oct 26, 2023 | 10:02 AM IST

मई 2022 के बाद सबसे घातक सामूहिक गोलीबारी

पिछले साल मई 2022 के बाद से यह अब तक का सबसे घातक सामूहिक गोलीबारी है। पिछले साल मई में टेक्सास के एक स्कूल में गोलीबारी के दौरान 19 बच्चों के साथ दो शिक्षकों की मौत हो गई थी।
Oct 26, 2023 | 09:54 AM IST

मास शूटिंग के घटना पर कमिश्नर बोले

Oct 26, 2023 | 09:37 AM IST

US Maine Mass Shooting LIVE: घटना पर बाइडेन ने सीनेटरों से की बात

व्हाइट हाउस का कहना है कि इस घटना के बारे में राष्ट्रपति बाइडेन ने मेन की गवर्नर जेनेट मिल्स, सीनेटर आंगस किंग एवं सुसन कोलिंस से बात की है। उनकी बात कांग्रेसमैन जेयर्ड गोल्डेन से भी हुई है। राष्ट्रपति ने मेन राज्य को पूरा सहयोग एवं समर्थन देने की बात कही है।
Oct 26, 2023 | 09:36 AM IST

US Maine Mass Shooting LIVE: काउंसिलर ने घटना को भयावह बताया

लेविस्टन सिटी के काउंसिलर रॉबर्ट मैक्कार्थी ने इस घटना को काफी भयावह बताया है। जहां पर गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं, वहां से मैक्कार्थी का घर आधा मील की दूरी पर है। सीएनएन से बातचीत में उन्होंने कहा, 'हमने घर के सभी दरवाजे बंद कर लिए और हथियार उठा लिए। हम बस यही सुनने का इंतजार कर रहे थे कि हमलावर पकड़ा गया है।'
Oct 26, 2023 | 09:36 AM IST

US Maine Mass Shooting LIVE: जांच में सहयोग को तैयार-बोस्टन FBI

बोस्टन स्थित एफबीआई कार्यालय ने कहा है कि लेविस्टन में हुई गोलीबारी की घटनाओं के बाद वह जांच में सहयोग देने के लिए तैयार है। हम लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर उसे कानूनी एजेंसियों को रिपोर्ट करने की अपील करते हैं।
Oct 26, 2023 | 09:36 AM IST

US Maine Mass Shooting LIVE: हमलावर ने क्यों की गोलीबारी? जांच जारी

हमलावर ने ऐसा क्यों किया, इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन हमलावर की तस्वीर सामने आ गई है। वह हाथ में गन लेकर फायर करते और जाते हुए दिख रहा है। पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी 3 जगह रात करीब 8 बजे हुई, जब लोग परिवार और दोस्तों के साथ मौजूद थे।
Oct 26, 2023 | 09:36 AM IST

US Maine Mass Shooting LIVE: अमेरिका में हावी है गन कल्चर

अमेरिका में गन कल्चर पूरी तरह हावी है। यहां आए दिन मास शूटिंग की घटनाएं होती हैं। इन घटनाओं में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है। भयावह घटनाओं के बाद इस कल्चर पर रोक लगाने की मांग उठती है लेकिन नेताओं की इच्छाशक्ति कमजोर होने एवं मजबूत गन लॉबी की वजह से इस पर रोक नहीं लग पाई है।