US Mass Shooting : अमेरिका के लेविस्टन में अंधाधुंध फयारिंग, 22 की मौत, दर्जनों घायल
US Mass Shooting : अमेरिका में एक बार फिर अंधाधुंध गोलीबारी हुई है। मायने के लेविस्टन शहर में हुई इस अंधाधुंध फायरिंग में 22 लोगों की मौत होने की खबर है जबकि दर्जन भर लोग घायल बताए गए हैं। अभी यह शुरुआती रिपोर्ट है। इस स्टोरी को डेवलप किया जा रहा है।
अमेरिका के मेन राज्य में गोलीबारी।
US Mass Shooting : अमेरिका में एक बार फिर अंधाधुंध गोलीबारी हुई है। मेन राज्य के लेविस्टन शहर में हुई इस अंधाधुंध फायरिंग में 22 लोगों की मौत होने की खबर है जबकि दर्जन भर लोग घायल बताए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस हमलावर को काबू में करने के लिए अभियान चला रही है। सीसीटीवी में हमलावर की तस्वीर कैद हुई है। वह हाथ में बंदूक लिए लोगों को निशाना बनाते हुए दिखा। हमलावर अभी पकड़ से बाहर है। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए तस्वीर जारी की है।
खेल की गतिविधियों वाले स्थल को बनाया निशाना
यह घटना बुधवार रात की है। पुलिस का कहना है कि हमलावर अभी पकड़ से बाहर है। एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर ने खेल की गतिविधियों वाले स्थल को निशाना बनाया। यहां एक लोकल बार एवं वालमार्ट के सेंटर पर भी गोलीबारी सुनी गई।
गोलीबारी की दो घटनाओं की जांच जारी
कुछ रिपोर्टों में कम से कम 50 से 60 लोगों के घायल होने का दावा किया गया है। हालांकि, हमले में कितने लोग घायल हैं, इसका सही आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है। एंड्रोस्कोगइन काउंटी शेरिफ कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि पुलिस गोलीबारी की दो घटनाओं की जांच कर रही है। जांच जारी रहने तक हम सभी कारोबारी स्थलों को बंद रखने की अपील करते हैं।
लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने के निर्देश
हमले के देखते हुए अधिकारियों ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने के लिए अलर्ट भेजा है। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान के लिए तस्वीर जारी की है। तस्वीर में हमलावर अपने हाथ आधुनिक असाल्ट राइफल पकड़े हुए है।
मेन राज्य की गवर्नर ने हालात का जायजा लिया
मेन राज्य की गवर्नर जैनेल मिल्स ने कहा है कि उन्होंने हालात की जानकारी ली है। उन्होंने कहा, 'मुझे घटना की जानकारी हुई और लेविस्टन के हालात के बारे में मुझे अवगत कराया गया है। मैं लोगों से स्थानीय अधिकारियों एवं पुलिस के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध करती हूं। हालात पर मेरी नजर बनी रहेगी। मैं अधिकारियों से संपर्क में हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited