US Mass Shooting : अमेरिका के लेविस्टन में अंधाधुंध फयारिंग, 22 की मौत, दर्जनों घायल

US Mass Shooting : अमेरिका में एक बार फिर अंधाधुंध गोलीबारी हुई है। मायने के लेविस्टन शहर में हुई इस अंधाधुंध फायरिंग में 22 लोगों की मौत होने की खबर है जबकि दर्जन भर लोग घायल बताए गए हैं। अभी यह शुरुआती रिपोर्ट है। इस स्टोरी को डेवलप किया जा रहा है।

अमेरिका के मेन राज्य में गोलीबारी।

US Mass Shooting : अमेरिका में एक बार फिर अंधाधुंध गोलीबारी हुई है। मेन राज्य के लेविस्टन शहर में हुई इस अंधाधुंध फायरिंग में 22 लोगों की मौत होने की खबर है जबकि दर्जन भर लोग घायल बताए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस हमलावर को काबू में करने के लिए अभियान चला रही है। सीसीटीवी में हमलावर की तस्वीर कैद हुई है। वह हाथ में बंदूक लिए लोगों को निशाना बनाते हुए दिखा। हमलावर अभी पकड़ से बाहर है। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए तस्वीर जारी की है।

खेल की गतिविधियों वाले स्थल को बनाया निशाना

यह घटना बुधवार रात की है। पुलिस का कहना है कि हमलावर अभी पकड़ से बाहर है। एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर ने खेल की गतिविधियों वाले स्थल को निशाना बनाया। यहां एक लोकल बार एवं वालमार्ट के सेंटर पर भी गोलीबारी सुनी गई।

End Of Feed