पन्नू की हत्या की साजिश वाले आरोप में अमेरिकी मीडिया का नया दावा, लिखा- 'RAW के अफसर थे विक्रम...
us media on Gurpatwant Singh Pannun: अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में रॉ अधिकारी का नाम बताया गया है जिसने गुरपतवंत पन्नू को मारने के लिए 'हिट टीम को काम पर रखा' था, वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह 'CC-1' विक्रम यादव था।
पन्नू की हत्या की साजिश वाले आरोप में अमेरिकी मीडिया का नया दावा
- अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में रॉ अधिकारी का नाम बताया गया है
- जिसने गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने के लिए 'हिट टीम को काम पर रखा'
- वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह 'CC-1' विक्रम यादव था
वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) को मारने की कथित हत्या की साजिश पर दायर अभियोग में 'सीसी-1' (CC-1) के रूप में संदर्भित एक व्यक्ति रॉ अधिकारी विक्रम यादव (Raw Officer Vikram Yadav) था।
वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कथित तौर पर रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के साथ काम करने वाले अधिकारी विक्रम यादव ने एक हिट टीम को काम पर रखा था और अमेरिकी धरती पर खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर हमले की साजिश रची थी।रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रम यादव ने न्यूयॉर्क पते सहित पन्नू के बारे में विवरण भेजा।
ये भी पढें-Air India Case:एनआईए ने एयर इंडिया मामले में एसएफजे नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू पर दर्ज किया केस
वाशिंगटन पोस्ट ने दावा किया कि विदेश मंत्रालय ने उसके लेख पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। नवंबर 2022 में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अमेरिका ने पन्नू को मारने की साजिश को नाकाम कर दिया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि अमेरिका ने इस चिंता पर भारत सरकार को "चेतावनी" जारी की कि नई दिल्ली पन्नू को खत्म करने की "साजिश में शामिल" थी।
भारत ने अमेरिकी आरोपों का दृढ़ता से खंडन किया था,सरकार ने पन्नू हत्याकांड की साजिश के आरोपों की जांच के लिए 18 नवंबर, 2023 को एक उच्च स्तरीय जांच समिति भी गठित की।
ये भी पढें-पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में जवाबदेही तय करने के लिए काम कर रहे: बाइडन प्रशासन
इसके बाद, मैनहट्टन अदालत में एक अभियोग दायर किया गया जिसमें दावा किया गया कि निखिल गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने पन्नू की हत्या की योजना में भारत सरकार के अधिकारी के साथ मिलीभगत की, जिसके पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है।
अभियोग में एक अज्ञात व्यक्ति, 'सीसी-1' का उल्लेख किया गया था
अभियोग में एक अज्ञात व्यक्ति, 'सीसी-1' का उल्लेख किया गया था, जिसने कथित तौर पर भारत से पन्नू को मारने की साजिश का निर्देशन किया था। आरोपों में कहा गया है कि उसने पन्नू की हत्या की साजिश रचने के लिए मई 2023 में कथित बिचौलिए निखिल गुप्ता को भर्ती किया था।वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह 'CC-1' विक्रम यादव ('CC-1' was Vikram Yadav) था।
निखिल गुप्ता को 30 जून, 2023 को चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था
52 साल के निखिल गुप्ता को 30 जून, 2023 को चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था, जब अमेरिकी न्याय विभाग ने उन पर पन्नू की कथित हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, गुप्ता ने हत्या को अंजाम देने के लिए एक हत्यारे को $100,000 देने पर सहमति व्यक्त की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
एलन मस्क ने भारत को सराहा, अमेरिका पर कसा तंज; जानें आखिर क्या है माजरा
जॉर्डन में इजराइली दूतावास के पास हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल; मारा गया हमलावर
Israel vs Lebanon: लेबनान पर फिर टूटा इजरायल का कहर, हवाई हमलों में 34 लोगों की मौत; 80 घायल
पाकिस्तान में शिया-सुन्नी के बीच भड़की हिंसा हुई और तेज, खैबर पख्तूनख्वा में 100 की मौत, 200 से ज्यादा लोग घायल
Israel Attack on Gaza: गाज पट्टी में इजरायल ने फिर की बमबारी, बच्चों सहित 17 लोगों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited