अमेरिका में एक और भारतीय स्टूडेंट की मौत, दो दिन से लापता छात्र नील आचार्य का मिला शव

रविवार को मृत छात्र की मां गौरी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट में अपील की थी, "हमारा बेटा नील आचार्य कल 28 जनवरी से लापता है।

Indian student in usa confirmed dead

अमेरिका में भारतीय छात्र की मौत

Indian student in USA: अमेरिका में भारती छात्रों की हत्या व मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका में जॉर्जिया के लिथोनिया शहर में एक बेघर नशेड़ी के 25 वर्षीय भारतीय छात्र के सिर पर करीब 50 बार हथौड़े से हमला कर हत्या करने के बाद अब एक और छात्र की मौत की खबर आई है। ये छात्र रविवार से लापता था। टिप्पेकेनो काउंटी कोरोनर के अनुसार, पर्ड्यू विश्वविद्यालय (Purdue University) में पढ़ने वाला एक भारतीय छात्र की मौत की पुष्टि कर दी गई है। टिप्पेकेनो काउंटी कोरोनर कार्यालय के अनुसार, अधिकारियों को सुबह 11:30 बजे के आसपास वेस्ट लाफायेट में 500 एलीसन रोड पर बुलाया गया था। यूनिवर्सिटी के परिसर में एक छात्र का शव पाया गया। अधिकारियों ने मृतक छात्र की पहचान नील आचार्य के रूप में की।

28 जनवरी से था लापता

रविवार को मृत छात्र की मां गौरी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट में अपील की थी, "हमारा बेटा नील आचार्य कल 28 जनवरी से लापता है। वह अमेरिका में पर्ड्यू विश्वविद्यालय में पढ़ रहा है। आखिरी बार उबर ड्राइवर ने उसे पर्ड्यू विश्वविद्यालय में छोड़ा था। हम उसके बारे में कोई भी जानकारी तलाश रहे हैं। अगर आपको कुछ पता हो तो कृपया हमारी मदद करें।" शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने एक्स पर उनके पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, वाणिज्य दूतावास पर्ड्यू विश्वविद्यालय के अधिकारियों और नील के परिवार के साथ भी संपर्क में है। वाणिज्य दूतावास हर संभव समर्थन और मदद देगा।

छात्र विवेक सैनी की हुई हत्या

सोमवार को विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग को लिखे एक ईमेल में अंतरिम सीएस प्रमुख क्रिस क्लिफ्टन ने छात्रों और शिक्षकों को नील आचार्य की मृत्यु की पुष्टि की। इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिका के जॉर्जिया के लिथोनिया में एक स्टोर के अंदर एक बेघर नशेड़ी ने हथौड़े से 50 वार करके एक और भारतीय छात्र की विवेक सैनी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। विवेक का शव 24 जनवरी को भारत में परिवार को वापस भेज दिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited