Hush Money Case: ट्रंप के चुप रहने के लिए पैसे देने के मामले में सजा 10 जनवरी को तय, जज ने दिए ये संकेत

Trump Hush Money Sentencing : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए पैसे देने के मामले में अदालत की सुनवाई में उपस्थित होना होगा।

Trump Hush Money Sentencing

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

US Hush Money Case: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए पैसे देने के आरोप में दोषी ठहराए गए आपराधिक मामले में 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी, लेकिन उन्हें जेल जाने की संभावना नहीं है, शुक्रवार को एक जज ने कहा।

न्यायमूर्ति जुआन मर्चेन के फैसले का मतलब है कि ट्रंप को 20 जनवरी को शपथ ग्रहण से ठीक 10 दिन पहले अदालत की सुनवाई में उपस्थित होना होगा-जो अमेरिकी इतिहास में अभूतपूर्व परिदृश्य है। ट्रंप से पहले, किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति पूर्व या वर्तमान पर किसी अपराध का आरोप नहीं लगाया गया था या उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया था।

उन्होंने लिखा कि वह ट्रंप को जेल भेजने के पक्ष में नहीं हैं, और 'बिना शर्त रिहाई' की सजा जिसका अर्थ है हिरासत, मौद्रिक जुर्माना या परिवीक्षा नहीं-'सबसे व्यवहार्य समाधान होगा।'

एक बयान में, ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने कहा कि मामले में कोई सजा नहीं होनी चाहिए।चेउंग ने कहा, 'यह कानूनविहीन मामला कभी नहीं लाया जाना चाहिए था, और संविधान की मांग है कि इसे तुरंत खारिज कर दिया जाए।'

ये भी पढ़ें- 'अपराधियों वाले सबसे बुरे दौर से गुजर रहा अमेरिका', ट्रंप ने न्यू ऑरलियंस हमले को अवैध प्रवासियों से जोड़ा

मर्चेन ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत के कारण मामले को खारिज करने के ट्रम्प के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए सजा के लिए अपनी योजना की घोषणा की। ट्रम्प के बचाव पक्ष के वकीलों ने तर्क दिया था कि राष्ट्रपति पद के दौरान उनके ऊपर मामला लटका रहने से उनकी शासन करने की क्षमता बाधित होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited