US News: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'अवैध प्रवासियों को अमेरिका से जाना होगा लेकिन...'
Illegal Immigrants in US: ट्रंप ने कहा, 'मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो कहता है, 'नहीं, आप अंदर नहीं आ सकते।' हम चाहते हैं कि लोग आएं।' उनसे जब अवैध प्रवासियों को सामूहिक रूप से वापस भेजने में आने वाले खर्चे के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'यह कीमत का सवाल नहीं है।'
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Illegal Immigrants in US: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के अपने चुनावी वादे पर जोर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि आप्रवासी वैध तरीके से देश में आएं।एनबीसी के साथ एक इंटरव्यू में रिपब्लिकन नेता कहा, 'हमें स्पष्ट रूप से सीमा को मजबूत और शक्तिशाली बनाना होगा, और साथ ही, साथ ही, हम चाहते हैं कि लोग हमारे देश में आएं।' यह राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद ट्रप का पहला इंटरव्यू था।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, 'लोगों ने हत्याएं की हैं, ड्रग माफियाओं ने देशों को नष्ट कर दिया है, तो ऐसे में वापस भेजने के लिए कीमत कोई सवाल नहीं है।' ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और हैरिस के साथ अपनी बातचीत को 'बहुत अच्छी' और दोनों तरफ से 'बहुत सम्मानजनक' बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें बाइडेन के साथ लंच करने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप को चुनावी जीत पर दी बधाई, बताया 'बहादुर व्यक्ति, कहा- ट्रंप से बात करने के लिए तैयार
'यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की सहित 70 विश्व नेताओं से बात की है'
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की सहित 70 विश्व नेताओं से बात की है, लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन नेताओं में शामिल हैं जिनसे उन्होंने बात की है।
बता दें ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा था, 'मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके पिछले कार्यकाल की सफलताओं की तरह ही, मैं भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. आइए मिलकर अपने लोगों के कल्याण, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए काम करें।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited