US News: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'अवैध प्रवासियों को अमेरिका से जाना होगा लेकिन...'

Illegal Immigrants in US: ट्रंप ने कहा, 'मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो कहता है, 'नहीं, आप अंदर नहीं आ सकते।' हम चाहते हैं कि लोग आएं।' उनसे जब अवैध प्रवासियों को सामूहिक रूप से वापस भेजने में आने वाले खर्चे के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'यह कीमत का सवाल नहीं है।'

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Illegal Immigrants in US: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के अपने चुनावी वादे पर जोर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि आप्रवासी वैध तरीके से देश में आएं।एनबीसी के साथ एक इंटरव्यू में रिपब्लिकन नेता कहा, 'हमें स्पष्ट रूप से सीमा को मजबूत और शक्तिशाली बनाना होगा, और साथ ही, साथ ही, हम चाहते हैं कि लोग हमारे देश में आएं।' यह राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद ट्रप का पहला इंटरव्यू था।

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, 'लोगों ने हत्याएं की हैं, ड्रग माफियाओं ने देशों को नष्ट कर दिया है, तो ऐसे में वापस भेजने के लिए कीमत कोई सवाल नहीं है।' ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और हैरिस के साथ अपनी बातचीत को 'बहुत अच्छी' और दोनों तरफ से 'बहुत सम्मानजनक' बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें बाइडेन के साथ लंच करने की उम्मीद है।

End Of Feed