US News: डोनॉल्ड ट्रंप के वफादार काश पटेल कौन हैं, जो हो सकते हैं अगले CIA प्रमुख ?

Who is Kash Patel: पूर्वी अफ्रीका से आए भारतीय अप्रवासी माता-पिता के घर 25 फरवरी, 1980 को न्यूयॉर्क में जन्मे पटेल की जड़ें गुजरात के वडोदरा में हैं।

काश पटेल

Who is Kash Patel: डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान रक्षा और खुफिया समुदायों में विभिन्न उच्च-श्रेणी के कर्मचारियों की भूमिका निभाने वाले रिपब्लिकन हाउस के पूर्व कर्मचारी, कश्यप 'काश' पटेल' (Kash' Patel) का नाम अगले सीआईए निदेशक (CIA Director) के लिए पसंद के तौर पर सामने आ रहा है।

रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को पीछे छोड़ दिया, जब वह अपना पदभार संभालेंगे, तो 78 वर्षीय राष्ट्रपति-चुनाव से उम्मीद की जाती है कि वे अपने मंत्रिमंडल के लिए उच्च-श्रेणी के प्रशासनिक अधिकारियों का चयन करेंगे। उच्च-श्रेणी के पदों के लिए संभावित उम्मीदवारों में कश्यप 'काश' पटेल हैं, जो भारतीय मूल के ट्रंप के वफादार हैं, जिनका नाम सीआईए निदेशक के लिए पसंद के तौर पर सामने आ रहा है।

End Of Feed