रणनीतिक भागीदारी को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे भारत-अमेरिका, व्हाइट हाउस में NSA डोभाल का जोरदार स्वागत

US NSA Jake Sullivan welcomes Ajit Doval : अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने इंडिया हाउस में एनएसए डोभाल, अमेरिकी सीनेटरों मार्क वार्नर एवं जॉन कोर्निन की मेजबानी की। इस बैठक में दोनों देशों के आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने के बारे में चर्चा हुई।

व्हाइट हाउस में एनएसए अजीत डोभाल।

Ajit Doval : भारत और अमेरिका के आपसी संबंधों को नई ऊंचाई देने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल वाशिंगटन में हैं। एनएसए डोभाल के साथ सचिव स्तर के अधिकारियों का एक बड़ा शिष्टमंडल भी गया है। डोभाल का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इस यात्रा के दौरान एनएसए डोभाल की अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठकें हुई हैं। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन ने व्हाइट हाउस में अपने भारतीय समकक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। डोभाल से अपनी मुलाकात के बारे में सुलविन ने कहा कि 'अमेरिका-भारत स्ट्रेटेजिक टेक्नॉलजी एंड डिफेंस पार्टनरशिप को नई उड़ान देने के लिए हम मिल रहे हैं।'

मुलाकात पर अमेरिकी NSA ने किया ट्वीटसुलिवन ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक टेक्नॉलजी एंड डिफेंस पार्टनरशिप में नई शुरुआत करने के लिए व्हाइट हाउस में भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का स्वागत कर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हम साथ मिलकर अपने लोगों एवं अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर करेंगे। साथ ही हम मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए आगे बढ़ना जारी रखेंगे।' डोभाल 30 जनवरी से एक फरवरी तक वाशिंगटन की अपनी आधिकारिक यात्रा पर हैं। भारतीय एनएसए के साथ उद्यमियों का एक समूह भी गया है।

आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने पर बातचीतअमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने इंडिया हाउस में एनएसए डोभाल, अमेरिकी सीनेटरों मार्क वार्नर एवं जॉन कोर्निन की मेजबानी की। इस बैठक में दोनों देशों के आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने के बारे में चर्चा हुई। इस मुलाकात के बारे में विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों देशों ने तय समय में लक्ष्य हासिल करने पर सहमत हुए।

End Of Feed