'भारत को मिले UN की स्थायी सदस्यता', एलन मस्क के बयान पर आई अमेरिका की ये प्रतिक्रिया

इस साल की शुरुआत में जनवरी में मस्क ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के स्थायी सदस्य के रूप में भारत की अनुपस्थिति को बेतुका बताया था। इसी को लेकर अमेरिका का बयान आया है।

एलन मस्क के बयान पर यूएस की प्रतिक्रिया

Permanent UNSC Seat For India: अमेरिका ने यूएनएससी में भारत की स्थायी सीट के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) सहित संयुक्त राष्ट्र में सुधारों के लिए अपना समर्थन दोहराया। यूएनएससी में भारत को स्थायी सीट नहीं मिलने पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के सवाल का जवाब देते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित संयुक्त राष्ट्र संस्थानों में सुधार के लिए समर्थन की पेशकश की है।

अमेरिका ने कहा, सुधारों का समर्थन करते हैं

पटेल ने कहा, राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी टिप्पणियों में पहले भी इस बारे में बात की है, और सचिव ने भी इसका संकेत दिया है। हम निश्चित रूप से सुरक्षा परिषद सहित संयुक्त राष्ट्र संस्था में सुधारों का समर्थन करते हैं, ताकि यह 21वीं सदी की दुनिया के मुताबिक दिखे जिसमें हम रहते हैं। मेरे पास बताने के लिए कोई विशेष जानकारी नहीं है कि वे कदम क्या हैं, लेकिन निश्चित रूप से हम मानते हैं कि सुधार की आवश्यकता है, लेकिन मैं इसे अभी यहीं विराम देता हूं।

मस्क ने की थी भारत की वकालत

इस साल की शुरुआत में जनवरी में मस्क ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के स्थायी सदस्य के रूप में भारत की अनुपस्थिति को बेतुका बताया था। टेस्ला के सीईओ ने कहा था कि यूएनएससी की मौजूदा संरचना दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देशों का पर्याप्त रूप से प्रतिनिधित्व नहीं करती है और इसमें व्यापक बदलाव की जरूरत है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज