छिड़ सकती है एक नई जंग, इजराइल के खिलाफ हमले को अंजाम देने की तैयारी में ईरान, अमेरिका पूरी तरह अलर्ट

सीरिया की राजधानी में ईरानी राजनयिक परिसर पर हवाई हमले में एक शीर्ष ईरानी कुद्स फोर्स कमांडर, जनरल मोहम्मद रजा जाहेदी की मौत हो गई थी। इसी के जवाब में ईरान हमला कर सकता है।

इजराइल में हमला कर सकता है ईरान

Isrearl-Iran Tension: सीरिया में ईरानी दूतावास पर इजराइल के हमले के बाद इस क्षेत्र में नई जंग छिड़ने के आसार पैदा हो गए हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को सीएनएन को बताया कि इसे लेकर अमेरिका हाई अलर्ट पर है। बताया जा रहा है कि ईरान एक महत्वपूर्ण हमले की तैयारी कर रहा है, और अगले हफ्ते क्षेत्र में इजरायली या अमेरिकी संपत्तियों को निशाना बना सकता है। संभावित हमला सीरिया में ईरानी दूतावास पर इजराइल के हमले के जवाब में होगा जिसमें उसके शीर्ष कमांडरों में से एक की मौत हो गई थी।

हर हाल में ईरान करेगा हमला

अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों और उनके इजरायली समकक्षों का मानना है कि ईरान द्वारा हमला अपरिहार्य है। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार तक दोनों सरकारों को यह नहीं पता था कि ईरान ने कब और कैसे जवाबी हमला करने की योजना बनाई है। सीरिया की राजधानी में ईरानी राजनयिक परिसर पर हवाई हमले में एक शीर्ष ईरानी कुद्स फोर्स कमांडर, जनरल मोहम्मद रजा जाहेदी की मौत हो गई थी। 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में कुद्स फोर्स के कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद से यह सबसे हाई-प्रोफाइल हत्या थी।

सैन्य और खुफिया ठिकाने होंगे निशाने पर

एनबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के दो अधिकारियों ने इजरायल के अंदर ईरानी प्रतिशोध के खिलाफ चिंता जताई है और कहा है कि लक्ष्य मुख्य रूप से नागरिकों के बजाय सैन्य और खुफिया ठिकाने निशाने पर होंगे। अधिकारियों ने यह भी कहा कि बाइडन प्रशासन ने ईरान के किसी भी जवाबी हमले का जवाब देने के विकल्पों पर विचार करना शुरू कर दिया है। अमेरिका इस सबसे बुरी स्थिति की तैयारी भी कर रहा है जिसमें ईरान द्वारा इजराइल पर सीधा हमला हो सकता है।

End Of Feed