California Wildfire: अमेरिका के कैलिफोर्निया में भयानक आग की वजह से बाइडेन का इटली दौरा रद्द

अमेरिका के जंगलों में लगी आग की वजह से बाइडेन ने इटली का दौरा रद्द कर दिया है, अब वह इटली न जाकर लॉस एंजिल्स में भड़की विनाशकारी आग की प्रतिक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।

कैलिफोर्निया में आग की वजह से बाइडेन का इटली दौरा कैंसिल

कैलिफोर्निया में भयानक आग लगने के बाद जो बाइडेन ने अपना आखिरी विदेश दौरा रद्द कर दिया है, अब वह इटली न जाकर लॉस एंजिल्स में भड़की विनाशकारी आग की प्रतिक्रिया की निगरानी कर रहे हैं, बताते हैं कि इस भयानक आग की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी इटली यात्रा रद्द कर दी है।

बता दें कि अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग ने भयानक रूप धारण कर लिया है, तेज हवाओं ने आग बुझाने के प्रयासों को जटिल बना दिया। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, इस आगजनी में 5 लोगों की मौत हो गई है और करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों को खाली करने का आदेश दिया गया है।

बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत हस्तियों के मकान जलकर राख

अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए।कैलिफोर्निया के दमकलकर्मी तेज हवाओं के कारण इलाके में दूर-दूर तक फैल रही आग को बुझाने में जुटे हुए हैं, जिसकी वजह से कई मकान तबाह हो गए हैं और सड़कें जाम हो गई हैं। हजारों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। मंगलवार रात लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिसके कारण संसाधनों पर भारी दबाव पड़ा है।

End Of Feed