अफगानिस्तान में कितने अमेरिकी अभी भी हैं बंधक? बाइडन ने अब की रिश्तेदारों से बात

अफगानिस्तान में कम से कम तीन अमेरिकी नागरिक तालिबान के बंधक हैं। इन नागरिकों को तालिबान ने महीनों से कैद कर रखा है और ग्वांतानामो बे जेल में बंद एक कैदी को छोड़ने की मांग कर रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

अफगानिस्तान से भले अमेरिका 2021 में निकल गया था, लेकिन अभी भी उसके कई नागरिक तालिबान के बंधक हैं। अमेरिकी नागरिकों को तालिबान ने बंधक बना रखा है, ताकि वो उन कैदियों को छुड़ा सके जो अमेरिका की कैद में हैं। अब ऐसे ही बंधकों के परिवार वालों से जो बाइडन ने बात की है।

अफगानिस्तान में कितने अमेरिका बंधक

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन तीन अमेरिकी नागरिकों के रिश्तेदारों से बात की, जिन्हें अफगानिस्तान में तालिबान ने बंधक बना रखा है। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्हें वापस लाने के लिए कोई समझौता नहीं हो पाया है। रेयान कॉर्बेट, जॉर्ज ग्लेजमैन और महमूद हबीबी के परिवार के सदस्यों के साथ बाइडन की बातचीत उनके प्रशासन के अंतिम दिनों में हुई है। अधिकारी बंधकों की रिहाई को लेकर एक समझौते पर बातचीत की कोशिश कर रहे हैं, जिसके तहत अमेरिका के ग्वांतानामो बे में बंद अफगानिस्तान के शेष बंदियों में से एक मोहम्मद रहीम के बदले इन अमेरिकियों को स्वदेश वापस लाया जा सके।

End Of Feed