21 सितंबर को डेलोवेयर में होगा क्वाड समिट, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे होस्ट, 2025 में भारत करेगा मेजबानी

बाइडेन 2021 में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे, तब से वार्षिक शिखर सम्मेलन होते रहे हैं। इसके जरिए अमेरिका चीन का मुकाबला करने के लिए अपने विदेश नीति का ध्यान हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर केंद्रित करना चाहता है।

इस साल अमेरिका में होगी क्वाड की बैठक (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • अमेरिका में होगा क्वाड का शिखर सम्मेलन
  • बाइडेन के गृह नगर में क्वाड की मीटिंग
  • पीएम मोदी जाएंगे अमेरिका
अब यह कंफर्म हो गया है कि क्वाड समिट 2024 भारत में नहीं बल्कि अमेरिका में होगा। भारत में क्वाड समिट 2025 यानि कि अगले साल होगा। इस साल भारत में क्वाड समिट होने था और अगले साल अमेरिका में। लेकिन दोनों देशों ने इसकी अदला-बदली कर ली और अब इस साल का क्वाड शिखर सम्मेलन अमेरिका में होगा।

व्हाइट हाउस की घोषणा

व्हाइट हाउस ने घोषणा की कि अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन शनिवार, 21 सितंबर को विलमिंगटन, डेलावेयर में चौथे व्यक्तिगत क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेंगे। व्हाइट हाउस ने कहा कि अगला क्वाड शिखर सम्मेलन भारत द्वारा आयोजित किया जाएगा। भारत 2025 में शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा।
End Of Feed