राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने की अहम नियुक्तियां, व्हाइट हाउस में अरबपति Elon Musk और रामास्वामी को मिला क्या काम?

US President Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला चीफ एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को अमेरिका के सरकारी दक्षता विभाग (DOEG) का नेतृत्व करने की घोषणा की। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल में रक्षा सचिव के रूप में पेट हेगसेथ को नियुक्ति किया है।

Elon Musk- Donald Trump

US President Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्चाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहम नियुक्तियां की हैं। उन्होंने प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल किया है। जानकारी के मुताबिक, ट्रंप ने फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो को विदेश मंत्री नियुक्ति किया है। वहीं, सांसद माइक वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का जिम्मा संभालने के लिए कहा है। बता दें, रुबियो (53) को भारत का दोस्त माना जाता है। वह भारत-अमेरिका संबंधों के समर्थक रहे हैं। वाल्ट्ज (50) भी भारत के पुराने समर्थक रहे हैं और वर्षों से भारत एवं भारतीय अमेरिकियों के लिए ‘कांग्रेसनल कॉकस’ के सह-अध्यक्ष भी रहे हैं।

इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल में रक्षा सचिव के रूप में पेट हेगसेथ को नियुक्ति किया है। ट्रंप ने विलियम जोसेफ मैकगिनले को अपना व्हाइट हाउस काउंसल बनाने की घोषणा की, वहीं पूर्व राष्ट्रीय खुफिया निदेशक जोहान रैटक्लिफ को केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

अरबपति एलन मस्क और रामास्वामी को सौंपी अहम जिम्मेदारी

डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला चीफ एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को अमेरिका के सरकारी दक्षता विभाग (DOEG) का नेतृत्व करने की घोषणा की। उन्होंने एक बयान में कहा कि मस्क और रामास्वामी सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अनावश्यक रेग्युलेशन को कम करने और खर्चों में कटौती करने के साथ संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन के लिए काम करेंगे। बता दें, एलन मस्क शुरुआत से ही ट्रंप के प्रसंसक रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों के बीच दोस्ती भी देखी गई थी। चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने एलन मस्क की तारीफ करते हुए कहा था कि हमारे पास नया रॉकस्टार है। उन्होंने दो सप्ताह तक मेरे साथ प्रचार किया। मैं मस्क से बेहद प्यार करता हूं, वह शानदार इंसान हैं।

End Of Feed