होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

डोनाल्ड ट्रंप को खूब पसंद आया PM मोदी का पॉडकास्ट, अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया 'ट्रूथ सोशल' पर किया शेयर

PM Modi's podcast : इस बातचीत के दौरान ही प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पिछले साल ट्रंप को मारने की दो बार असफल कोशिश हुई। इसके बावजूद अमेरिका की सेवा करने से वे जरा भी पीछे नहीं हटे। यही नहीं, पीएम मोदी ने उनकी 'अमेरिका फर्स्ट' नीति को भारत के 'इंडिया फर्स्ट' नजरिए के करीब बताया।

Donald TrumpDonald TrumpDonald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पॉडकास्ट का लिंक शेयर किया है।

PM Modi's podcast : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्रधानमंत्री नरेंद्र नोदी पॉडकास्ट काफी पसंद आया है। कंप्यूटर साइंटिस्ट एवं पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ उनके पॉडकास्ट को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर शेयर किया है। अपने पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के पॉडकास्ट का लिंक शेयर किया है। फ्रिडमैन के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्रिकेट, फुटबाल, चीन, अमेरिकी राष्ट्रपति, पाकिस्तान और अपने बचपन से जुड़ी बातें बेबाकी से बताई हैं।

बातचीत में पीएम मोदी ने ट्रंप की तारीफ की

इस बातचीत के दौरान ही प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पिछले साल ट्रंप को मारने की दो बार असफल कोशिश हुई। इसके बावजूद अमेरिका की सेवा करने से वे जरा भी पीछे नहीं हटे। यही नहीं, पीएम मोदी ने उनकी 'अमेरिका फर्स्ट' नीति को भारत के 'इंडिया फर्स्ट' नजरिए के करीब बताया। पीएम ने कहा कि यह अच्छी बात है कि दोनों देश अपने हितों को पहले आगे रखते हैं। यह बात दोनों नेताओं को और एक-दूसरे के करीब लाती है।

donald

इस बार अधिक तैयार दिखाई दे रहे हैं ट्रंप-पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में पहले की तुलना में कहीं अधिक तैयार दिखाई दे रहे हैं। मोदी ने राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के बारे में कहा, ‘उनके दिमाग में सुपरिभाषित कदमों के साथ स्पष्ट रोडमैप है, हर रोडमैप उन्हें उनके लक्ष्यों की ओर ले जाने के लिए तैयार किया गया है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान उन्हें ट्रंप की टीम के सदस्यों से मिलने का अवसर मिला। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि उन्होंने मजबूत और सक्षम टीम बनाई है। और इतनी मजबूत टीम के साथ, मुझे लगता है कि वे राष्ट्रपति ट्रंप के दृष्टिकोण को लागू करने में पूरी तरह सक्षम हैं।’

End Of Feed