डोनाल्ड ट्रंप को खूब पसंद आया PM मोदी का पॉडकास्ट, अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया 'ट्रूथ सोशल' पर किया शेयर
PM Modi's podcast : इस बातचीत के दौरान ही प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पिछले साल ट्रंप को मारने की दो बार असफल कोशिश हुई। इसके बावजूद अमेरिका की सेवा करने से वे जरा भी पीछे नहीं हटे। यही नहीं, पीएम मोदी ने उनकी 'अमेरिका फर्स्ट' नीति को भारत के 'इंडिया फर्स्ट' नजरिए के करीब बताया।



अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पॉडकास्ट का लिंक शेयर किया है।
PM Modi's podcast : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्रधानमंत्री नरेंद्र नोदी पॉडकास्ट काफी पसंद आया है। कंप्यूटर साइंटिस्ट एवं पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ उनके पॉडकास्ट को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर शेयर किया है। अपने पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के पॉडकास्ट का लिंक शेयर किया है। फ्रिडमैन के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्रिकेट, फुटबाल, चीन, अमेरिकी राष्ट्रपति, पाकिस्तान और अपने बचपन से जुड़ी बातें बेबाकी से बताई हैं।
बातचीत में पीएम मोदी ने ट्रंप की तारीफ की
इस बातचीत के दौरान ही प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पिछले साल ट्रंप को मारने की दो बार असफल कोशिश हुई। इसके बावजूद अमेरिका की सेवा करने से वे जरा भी पीछे नहीं हटे। यही नहीं, पीएम मोदी ने उनकी 'अमेरिका फर्स्ट' नीति को भारत के 'इंडिया फर्स्ट' नजरिए के करीब बताया। पीएम ने कहा कि यह अच्छी बात है कि दोनों देश अपने हितों को पहले आगे रखते हैं। यह बात दोनों नेताओं को और एक-दूसरे के करीब लाती है।
donald
इस बार अधिक तैयार दिखाई दे रहे हैं ट्रंप-पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में पहले की तुलना में कहीं अधिक तैयार दिखाई दे रहे हैं। मोदी ने राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के बारे में कहा, ‘उनके दिमाग में सुपरिभाषित कदमों के साथ स्पष्ट रोडमैप है, हर रोडमैप उन्हें उनके लक्ष्यों की ओर ले जाने के लिए तैयार किया गया है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान उन्हें ट्रंप की टीम के सदस्यों से मिलने का अवसर मिला। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि उन्होंने मजबूत और सक्षम टीम बनाई है। और इतनी मजबूत टीम के साथ, मुझे लगता है कि वे राष्ट्रपति ट्रंप के दृष्टिकोण को लागू करने में पूरी तरह सक्षम हैं।’
2019 के हाउडी मोदी कार्यक्रम को याद किया
इस दौरान, उन्होंने उपराष्ट्रपति जे डी वेंस, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड, विवेक रामास्वामी और एलन मस्क के साथ अपनी बैठकों को याद किया। प्रधानमंत्री ने सितंबर 2019 में ह्यूस्टन में खचाखच भरे एनआरजी स्टेडियम में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ सामुदायिक कार्यक्रम को याद किया और बताया कि किस तरह ट्रंप ने दर्शकों के बीच बैठकर उनका भाषण सुना था। उन्होंने कहा, ‘यह उनकी विनम्रता है। जब मैं मंच से बोल रहा था तब अमेरिका के राष्ट्रपति श्रोताओं में बैठे थे। यह उनका शानदार भाव था।’
'ट्रंप अपने फैसले खुद करते हैं'
प्रधानमंत्री ने यह भी याद किया कि कैसे अमेरिकी सुरक्षा व्यवस्था में उस समय खलबली मच गई थी जब उन्होंने ट्रंप से दर्शकों का अभिवादन करने के लिए खचाखच भरे स्टेडियम का दौरा करने को कहा था और वह बिना किसी हिचकिचाहट के सहमत हो गए थे। उन्होंने कहा, ‘उनकी पूरी सुरक्षा सकते में आ गई थी। लेकिन मेरे लिए वह क्षण वास्तव में दिल को छू लेने वाला था। इससे पता चला कि इस आदमी में हिम्मत है। वह अपने फैसले खुद करते हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने उस पल में मुझ पर और मेरे नेतृत्व पर भरोसा किया कि वह मेरे साथ भीड़ के बीच चले गए।’
यह भी पढ़ें-ट्रंप में हिम्मत है... पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में अमेरिका-चीन को लेकर क्या कुछ कहा? जानें खास बातें
उनका जीवन अपने राष्ट्र के लिए है-पीएम
मोदी ने कहा, ‘यह आपसी विश्वास की भावना थी, हमारे बीच एक मजबूत बंधन था जो मैंने उस दिन वास्तव में देखा। और जिस तरह से मैंने उस दिन राष्ट्रपति ट्रम्प को सुरक्षा के बिना हजारों की भीड़ में चलते देखा, वह वास्तव में अद्भुत था।’प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने उसी लचीले और दृढ़ ट्रंप को देखा जब अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान उन पर गोली चलाई गई थी। उन्होंने कहा, ‘गोली लगने के बाद भी वह अमेरिका के लिए अटूट रूप से समर्पित रहे। उनका जीवन अपने राष्ट्र के लिए है। इसने उनकी अमेरिका फर्स्ट भावना को दिखाया, जैसे मैं राष्ट्र प्रथम में विश्वास करता हूं', भारत पहले।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
भारत ने म्यांमार के लिए 'ऑपरेशन ब्रह्मा' किया शुरू, IAF राहत सामग्री की पहली खेप लेकर पहुंची यांगून
PM मोदी भारत के महान प्रधानमंत्री और मेरे मेरे अच्छे दोस्त, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ टैरिफ डील पर दिया बड़ा बयान
नेपाल में बिगड़े हालात, अब तक 100 से अधिक राजशाही समर्थक गिरफ्तार, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
म्यांमार में भूकंप से तबाही, कम से कम 1000 लोगों की मौत, 1670 से अधिक घायल; जानें अब कैसे हैं हालात
युद्ध विराम के बाद से इजरायल ने पहली बार बेरूत पर किया हमला, हिजबुल्लाह को पहुंचाई गहरी चोट
Official Website of Bihar Board: matricresult2025.com व matricbiharboard.com से देखें बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट, जानें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे करें चेक, www.matricbiharboard.com
CSK के पूर्व खिलाड़ी ने धोनी को लेकर कह दी बड़ी बात, हार के बाद आई ये प्रतिक्रिया
पलक तिवारी को पैपराजी ने कहा अनन्या पांडे, गुस्से में लाल-पीली हो गई श्वेता तिवारी की बेटी
Bareilly Train Accident: इफको फैक्टरी जा रही मालगाड़ी की 4 बोगियां डीरेल, रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त
Bihar Board BSEB 10th Result 2025 Toppers: बिहार बोर्ड 10वीं में साक्षी, अंशु और रंजन ने किया टॉप, यहां चेक करें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited