कैलिफोर्निया की आग बुझाने के तौर-तरीकों पर बिगड़े ट्रंप, बोले- ये नाकाबिल लोग हैं

LA wildfires : कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए किए जा रहे उपायों एवं तौर-तरीकों पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाराजगी जाहिर की है। ट्रंप ने आग बुझाने को दायित्व एवं जिम्मेदारी जिन अधिकारियों पर है, उन्हें 'नाकारा' बताया है।

अमेरिकी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

LA wildfires : कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए किए जा रहे उपायों एवं तौर-तरीकों पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाराजगी जाहिर की है। ट्रंप ने आग बुझाने को दायित्व एवं जिम्मेदारी जिन अधिकारियों पर है, उन्हें 'नाकारा' बताया है। सोशल मीडिया 'ट्रूथ सोशल' पर आग से निपटने के तरीकों एवं हालात की आलोचना करते हुए ट्रंप ने इसे अमेरिकी इतिहास का सबसे भयानक त्रासदी बताई।

यह हमारे इतिहास की सबसे भयानक घटना-ट्रंप

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, 'यह आग अभी भी लॉस एंजिल्स को अपनी चपेट में ले रही है। आग पर कैसे काबू पाया जाय यह इन अक्षम अधिकारियों को नहीं पता है। हजारों की संख्या में भव्य इमारतें नष्ट हो चुकी हैं और जल्द ही कुछ और घर जलकर राख हो जाएंगे। चारो तरफ मौत हुई है। हमारे देश के इतिहास की यह सबसे भयानक घटना है।' इस न्यूयॉर्क पोस्ट ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि आग की इस घटना में अब तक कम से कम 16 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब दो लाख लोग विस्थापित हुए हैं। इस आग में छोटी-बड़ी इमारतों सहित करीब 10,000 आवास नष्ट हुए हैं।

मरने वालों की संख्या 24 हुई

अमेरिका के पश्चिमी तटीय लॉस एंजिलिस क्षेत्र में जंगल में लगी आग में मरने वालों की संख्या 24 हो गई और हजारों घर तबाह हो गए हैं। मौसम विज्ञानियों ने इस सप्ताह हवाओं के और तेज होने के पूर्वानुमान जताया है जिसके मद्देनजर अग्निशमन दल ने आग बुझाने की कवायद तेज कर दी है।

End Of Feed