इजरायल-हमास युद्ध के बीच तेल अवीव पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, एयरपोर्ट पर नेतन्याहू ने की अगवानी

Joe Biden Arrives In Tel Aviv: गत सात अक्टूबर को आतंकवादी संगठन हमास के हमले में इजरायल के 1400 नागरिकों की मौत हुई। इन हमलों में दर्जन भर अमेरिकी नागरिकों की जान गई है और कई लापता बताए जा रहे हैं। हमास ने अमेरिकी एवं इजरायली नागरिकों को बंधक भी बनाया है। फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि इजरायल के हमलों में गाजा में कम से कम 3000 लोगों की मौत हुई है।

Joe Biden Arrives In Tel Aviv: गाजा के अस्पताल पर विस्फोट में 500 लोगों के मारे जाने के बाद उपजे तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को तेल अवीव पहुंचे। राष्ट्रपति का विमान एयरफोर्स वन तेल अवीव हवाईअड्डे पर उतरा जहां पहले से बड़ी संख्या में इजरायली एवं अमेरिकी अधिकारी और भारी सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। बेन गूरियन एयरपोर्ट पर बाइडेन का स्वागत एवं अगवानी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हेरजोग ने की।

संबंधित खबरें

इजरायल की मदद कर रहा अमेरिका

संबंधित खबरें

बाइडेन की यह यात्रा अमेरिका-इजरायल दोस्ती के प्रगाढ़ रिश्ते को दर्शाने वाली है। इसके बहले अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री इस देश की यात्रा कर चुके हैं। हमास के साथ लड़ाई में अमेरिका सैन्य से लेकर हर तरह की जरूरी मदद इजरायल को पहुंचा रहा है। अमेरिका दो विमान वाहक पोत पहले से भूमध्य सागर में मौजूद हैं। रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिका ने अपने कई युद्धपोत इस क्षेत्र के लिए रवाना किए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed