इजरायल-हमास युद्ध के बीच तेल अवीव पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, एयरपोर्ट पर नेतन्याहू ने की अगवानी
Joe Biden Arrives In Tel Aviv: गत सात अक्टूबर को आतंकवादी संगठन हमास के हमले में इजरायल के 1400 नागरिकों की मौत हुई। इन हमलों में दर्जन भर अमेरिकी नागरिकों की जान गई है और कई लापता बताए जा रहे हैं। हमास ने अमेरिकी एवं इजरायली नागरिकों को बंधक भी बनाया है। फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि इजरायल के हमलों में गाजा में कम से कम 3000 लोगों की मौत हुई है।
Joe Biden Arrives In Tel Aviv: गाजा के अस्पताल पर विस्फोट में 500 लोगों के मारे जाने के बाद उपजे तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को तेल अवीव पहुंचे। राष्ट्रपति का विमान एयरफोर्स वन तेल अवीव हवाईअड्डे पर उतरा जहां पहले से बड़ी संख्या में इजरायली एवं अमेरिकी अधिकारी और भारी सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। बेन गूरियन एयरपोर्ट पर बाइडेन का स्वागत एवं अगवानी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हेरजोग ने की।
इजरायल की मदद कर रहा अमेरिका
बाइडेन की यह यात्रा अमेरिका-इजरायल दोस्ती के प्रगाढ़ रिश्ते को दर्शाने वाली है। इसके बहले अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री इस देश की यात्रा कर चुके हैं। हमास के साथ लड़ाई में अमेरिका सैन्य से लेकर हर तरह की जरूरी मदद इजरायल को पहुंचा रहा है। अमेरिका दो विमान वाहक पोत पहले से भूमध्य सागर में मौजूद हैं। रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिका ने अपने कई युद्धपोत इस क्षेत्र के लिए रवाना किए हैं।
अमेरिका के कई नागरिक बंधक
गत सात अक्टूबर को आतंकवादी संगठन हमास के हमले में इजरायल के 1400 नागरिकों की मौत हुई। इन हमलों में दर्जन भर अमेरिकी नागरिकों की जान गई है और कई लापता बताए जा रहे हैं। हमास ने अमेरिकी एवं इजरायली नागरिकों को बंधक भी बनाया है। फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि इजरायल के हमलों में गाजा में कम से कम 3000 लोगों की मौत हुई है।
अस्पताल पर हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार बताया
गाजा सिटी के अल-अहली बैपटिस्ट अस्पताल में भयानक विस्फोट के एक दिन से भी कम समय के भीतर बाइडेन की यह इजरायल यात्रा शुरू हुई है। फलीस्तीनी अधिकारियों ने अस्पताल पर हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। जबकि इजरायल का दावा है कि हमास की ओर से दागा गया रॉकेट मिसफायर हो गया और यह अस्पताल पर जाकर गिरा।
अरब देशों के नेताओं के साथ बाइडेन की बैठक नहीं होगी
अस्पताल में हुए धमाके में सैकड़ों लोगों के मारे जाने के बाद जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने घोषणा की है कि अम्मान में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और फलस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास के बाइडन के साथ बुधवार को होने वाले शिखर सम्मेलन को रद्द कर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited