बाइडन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बताया 'डिक्टेटर', दोनों के बीच मुलाकात में उठे ये मुद्दे

एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार, बैठक के बाद चीन अमेरिका में अवैध दवा व्यापार में शामिल कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर सहमत हुआ।

बाइडन-जिनपिंग मुलाकात

Biden-Jinping Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को 'तानाशाह' बताया है। जिनपिंग के साथ हुई बैठक के अंत में बाइडन की यह टिप्पणी तब आई जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अब भी शी जिनपिंग को तानाशाह मानते हैं। तब बाइडन ने कहा, हां, वह हैं। बाइडन ने कहा कि वह (जिनपिंग) इस अर्थ में एक तानाशाह है कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो एक ऐसे देश को चलाते हैं जो साम्यवादी है। उन्होंने कहा कि चीनी सरकार हमारी सरकार से बिल्कुल अलग है।

बाइडन ने जिनपिंग से की साफ बात

कैलिफोर्निया में एक विशाल भवन में यूएस-चीन शिखर बैठक संपन्न हुई, जिसमें राष्ट्रपति बाइडन और जिनपिंग यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने पर सहमत हुए कि दोनों देशों के बीच मतभेद सुलझाए जाएं और रिश्ते पटरी से न उतरें। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार, चर्चा खुली और स्पष्ट थी। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडन ने अपने विचारों और चिंताओं को सीधे शी जिनपिंग से अवगत कराया।

End Of Feed