G-20 में जिनपिंग के न आने की खबर से निराश हुए बाइडेन, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कही ये बात

Joe Biden : जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए बाइडेन 7 सितंबर से 10 सितंबर की भारत यात्रा पर होंगे। भारत की यात्रा पूरी करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति वियतनाम के दौरे पर जाएंगे। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया में इस बात की अटकलें हैं कि सम्मेलन के लिए जिनपिंग दिल्ली नहीं आ रहे हैं।

दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को है जी 20 सम्मेलन।

Joe Biden : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को कहा कि दिल्ली में होने जा रहे जी-20 समिट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल नहीं होंगे, यह जानकर उन्हें निराशा हुई है। साथ ही बाइडेन ने कहा कि वह उनसे मिलने वाले हैं। डेलावेयर के रोहोबोथ बीच पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्रकारों से कहा, 'मैं निराश हूं...लेकिन मेरी उनसे मुलाकात होने वाली है।'

चीन के पीएम आएंगे भारत

जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए बाइडेन 7 सितंबर से 10 सितंबर की भारत यात्रा पर होंगे। भारत की यात्रा पूरी करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति वियतनाम के दौरे पर जाएंगे। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया में इस बात की अटकलें हैं कि सम्मेलन के लिए जिनपिंग दिल्ली नहीं आ रहे हैं। उनकी जगह प्रधानमंत्री ली कियांग सम्मेलन में शरीक होने के लिए आ सकते हैं। जिनपिंग की भारत यात्रा को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

भारत और वियतनाम की यात्रा के सवाल पर बाइडेन ने कहा कि 'मैं दोनों देशों के साथ रिश्तों को थोड़ा और आगे ले जाना चाहता हूं। इससे हमें मदद मिल सकती है।'

End Of Feed