US President Election: ...तो हो जाएगा 'खून-खराबा, डोनाल्ड ट्रंप ने दी खुली धमकी, जानें माजरा

Donald Trump on US President Election:डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिकी लोकतंत्र खत्म हो जाएगा, अगर वह निर्वाचित नहीं हुए तो 'खूनखराबे' की चेतावनी दी।

Donald Trump on US President Election

डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिकी लोकतंत्र खत्म हो जाएगा

मुख्य बातें
  1. ट्रंप बोले-अगर वह निर्वाचित नहीं हुए तो यह पूरे देश के लिए 'रक्तपात' होगा
  2. ट्रंप ने कहा-जो बिडेन से उनकी 2020 की चुनावी हार चुनावी धोखाधड़ी का रिजल्ट
  3. ट्रंप जो बाइडेन के कार्यकाल को वह डरावना शो बता रहे हैं

Donald Trump on US President Election: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वह नवंबर का राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीतते हैं तो अमेरिकी लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह निर्वाचित नहीं हुए तो यह पूरे देश के लिए "रक्तपात" (bloodbath) होगा। ट्रम्प की टिप्पणी तब आई जब उन्होंने दोहराया कि डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बिडेन से उनकी 2020 की चुनावी हार चुनावी धोखाधड़ी (election fraud) का परिणाम थी।

"अगर हम यह चुनाव नहीं जीतते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि आप इस देश में एक और चुनाव कराने जा रहे हैं," ट्रम्प ने डेटन में एक आउटडोर भाषण के दौरान आयातित कारों पर टैरिफ लगाने और अमेरिकी ऑटो उद्योग के लिए विदेशी प्रतिस्पर्धा के बारे में एक खंड के बीच में, ट्रम्प ने यह भी कहा, "अगर मैं निर्वाचित नहीं हुआ, तो यह पूरे देश के लिए रक्तपात होने वाला है।"

ट्रंप बाइडेन के कार्यकाल को बता रहे 'डरावना शो'

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीनी चाहते हैं कि वे मैक्सिको में कार बनाएं और फिर अमेरिका में बेचें पर अगर मैं राष्ट्रपति चुना जाता हूं तो ऐसा नहीं होने दूंगा और अगर मैं नहीं जीतता हूं तो पूरे देश में खून-खऱाबा शुरू हो जाएगा। ध्यान रहे कि 77 साल के डोनाल्ड ट्रंप पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं वो जो बाइडेन के कार्यकाल को वह डरावना शो बता रहे हैं गौर हो कि बिडेन के साथ आम चुनाव का दोबारा मुकाबला बेहद करीबी होने की संभावना जताई जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited