अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ने 2024 में 'राष्ट्रपति पद' के लिये फिर से चुनाव लड़ने की घोषणा की, कमला हैरिस भी लड़ेंगी इलेक्शन
Joe Biden Presidential Campaign: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके सहयोगियों ने मंगलवार को वीडियो जारी कर अपना चुनावी अभियान शुरू किया।
Joe Biden ने औपचारिक रूप से मंगलवार को फिर से अपना चुनावी अभियान शुरू किया
Joe Biden Presidential Campaign Latest News: अमेरिकी से बड़ी खबर सामने आई है, वहां के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने औपचारिक रूप से मंगलवार को फिर से अपना चुनावी अभियान शुरू किया जिसमें उन्होंने अमेरिकियों से कहा कि उन्होंने जो शुरू किया उसे पूरा करने के लिए उन्हें 4 साल का और समय दिया जाए।
इससे पहले 2020 में भी उन्होंने इसी तरह अपने चुनाव अभियान की शुरूआत की थी। उन्होंने इस मौके पर वीडियो भी जारी कर कहा है- हर पीढ़ी के पास एक पल होता है जहां उन्हें लोकतंत्र के लिए खड़ा होना पड़ता है। उनकी मौलिक स्वतंत्रता के लिए खड़े होने के लिए। मुझे विश्वास है कि यह हमारा है....
चुनाव अभियान की घोषणा करने की तैयारी
इससे पहले खबरें सामने आईं थीं कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और उनकी टीम अगले सप्ताह एक बार फिर अपने चुनाव अभियान की घोषणा करने की तैयारी कर रही है, राष्ट्रपति के सहयोगी आधिकारिक तौर पर अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए बाइडन का एक वीडियो जारी करने की योजना को अंतिम रूप दे रहे हैं।
दोबारा चुनाव लड़ने के संकेत दे चुके थे बाइडन
बाइडन काफी समय से संकेत दे रहे थे कि वह दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं लेकिन उन्होंने आधिकारिक घोषणा को टाल कर रखा था क्योंकि अब तक उन्हें और उनके सहयोगियों को चुनाव अभियान शुरू करने की कोई आवश्यकता महसूस नहीं हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited