व्हाइट हाउस से निकाला गया बाइडेन का 'खूंखार' पेट डॉग, सीक्रेट एजेंटों-स्टॉफ पर हमले के बाद उठाया कदम

Joe Biden's Dog Commander: कमांडर के हमलों के बारे में सीक्रेट सर्विस ने कहा था कि राष्ट्रपति का यह पेट डॉग उसके 11 एजेंटों को काट चुका है लेकिन सीएनएन ने बताया कि काटे जाने की यह संख्या कहीं ज्यादा है क्योंकि उसने एजेंटों के अलावा व्हाइट हाउस के स्टॉफ पर भी हमला किया है।

Joe Biden Dog

कमांडर को किसी अज्ञात स्थान पर भेजा गया है।

Joe Biden's Dog Commander: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पेट डॉग कमांडर को व्हाइट हाउस से बाहर भेज दिया गया है। व्हाइट हाउस की महिला प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि स्टाफ के कई सदस्यों को हमला कर लहूलुहान किए जाने के बाद कमांडर को परिसर से बाहर भेज दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति ने दो साल के इस जर्मन शेफर्ड डॉग को किसी अज्ञात स्थान पर भेज दिया है। हालांकि, क्या उसे हमेशा के लिए व्हाइट हाउस से भेजा गया है? इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

सीएनएन ने कहा-स्टॉफकर्मियों पर भी किए हमले

कमांडर के हमलों पर सीएनएन एवं एक्सॉयस की रिपोर्ट आने पर कमांडर को व्हाइट हाउस से बाहर किए जाने के बारे में जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2021 में व्हाइट हाउस में आने के बाद कमांडर के हमलों के बारे में जो जानकारी थी उससे ज्यादा लोगों को वह काट चुका है।

11 सीक्रेट सर्विस के एजेंटों को काटा

कमांडर के हमलों के बारे में सीक्रेट सर्विस ने कहा था कि राष्ट्रपति का यह पेट डॉग उसके 11 एजेंटों को काट चुका है लेकिन सीएनएन ने बताया कि काटे जाने की यह संख्या कहीं ज्यादा है क्योंकि उसने एजेंटों के अलावा व्हाइट हाउस के स्टॉफ पर भी हमला किया है। राष्ट्रपति बाइडेन की पत्नी जिल की कम्यूनिकेशन डाइरेक्टर एलिजाबेथ एलेक्जेंडर ने कहा, 'राष्ट्रपति और पहली महिला व्हाइट हाउस में काम करने वाले स्टॉफ और हर दिन उनकी सुरक्षा करने वाले लोगों की सुरक्षा को काफी गंभीरता से लेते हैं। कमांडर अब व्हाइट हाउस में नहीं है।'

कमांडर को अज्ञात स्थान पर भेजा

कमांडर को भेजे गए स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि व्हाइट हाउस से उसे हमेशा के लिए भेजा गया है या कदम अस्थाई है। रिपोर्टों के मुताबिक कमांडर व्हाइट हाउस में अंतिम बार 30 सितंबर को देखा गया। कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति बाइडेन ने कमांडर के हमलों के लिए व्हाइट हाउस के 'तनावपूर्ण' माहौल को जिम्मेदार ठहराया था। राष्ट्रपति बाइडेन को कुत्ते बहुत पसंद हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited