US President: जब एक राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को मिलता है व्हाइट हाउस, बस मिलता है '5 घंटे' का वक्त

US President White House Shifting: एक राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को जब मिलता है व्हाइट हाउस तो कैसे होती है शिफ्टिंग ? आइए इसके बारे में जानते हैं।

एक राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को जब मिलता है व्हाइट हाउस

US President House Shifting: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति मिलेगा जबकि 46वें प्रेसिडेंड जो बाइडेन व्हाइट हाउस से विदा होगी। दुनिया की नजर शपथग्रहण समारोह पर होगी लेकिन राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास और कार्यस्थल पर एक कर्मचारी अपनी एक अहम जिम्मेदारी निभा रहे होंगे।हर चार से आठ साल में, कुछ ही घंटों के दौरान, व्हाइट हाउस के कुछ दर्जन कर्मचारी निवर्तमान प्रथम परिवार के सामान को बाहर निकालकर नए प्रथम परिवार के सामान को अंदर ले जाते हैं।

20 जनवरी को राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन अपने सामान और व्यक्तिगत स्मृति चिन्हों से भरे व्हाइट हाउस में जागेंगे, जहां सब कुछ उनकी पसंद का है जैसे तस्वीरों से लेकर रसोई में उनके पसंदीदा फूड आउट्म्स तक।

एक परिवार को बाहर निकालने और दूसरे परिवार को अंदर लाने के लिए 5 घंटे

रात में, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप अपने कपड़ों से लेकर अपने पसंदीदा टूथपेस्ट तक हर चीज़ से भरे व्हाइट हाउस में सोएंगे।'द रेसिडेंस: इनसाइड द प्राइवेट वर्ल्ड ऑफ़ द व्हाइट हाउस' की लेखिका केट एंडरसन ब्रॉवर ने एबीसी न्यूज़ को बताया, 'यह एक अद्भुत दिन होता है, जब कर्मचारियों के पास एक परिवार को बाहर निकालने और दूसरे परिवार को अंदर लाने के लिए पांच घंटे होते हैं।'

End Of Feed