US President: जब एक राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को मिलता है व्हाइट हाउस, बस मिलता है '5 घंटे' का वक्त
US President White House Shifting: एक राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को जब मिलता है व्हाइट हाउस तो कैसे होती है शिफ्टिंग ? आइए इसके बारे में जानते हैं।
एक राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को जब मिलता है व्हाइट हाउस
US President House Shifting: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति मिलेगा जबकि 46वें प्रेसिडेंड जो बाइडेन व्हाइट हाउस से विदा होगी। दुनिया की नजर शपथग्रहण समारोह पर होगी लेकिन राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास और कार्यस्थल पर एक कर्मचारी अपनी एक अहम जिम्मेदारी निभा रहे होंगे।हर चार से आठ साल में, कुछ ही घंटों के दौरान, व्हाइट हाउस के कुछ दर्जन कर्मचारी निवर्तमान प्रथम परिवार के सामान को बाहर निकालकर नए प्रथम परिवार के सामान को अंदर ले जाते हैं।
20 जनवरी को राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन अपने सामान और व्यक्तिगत स्मृति चिन्हों से भरे व्हाइट हाउस में जागेंगे, जहां सब कुछ उनकी पसंद का है जैसे तस्वीरों से लेकर रसोई में उनके पसंदीदा फूड आउट्म्स तक।
एक परिवार को बाहर निकालने और दूसरे परिवार को अंदर लाने के लिए 5 घंटे
रात में, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप अपने कपड़ों से लेकर अपने पसंदीदा टूथपेस्ट तक हर चीज़ से भरे व्हाइट हाउस में सोएंगे।'द रेसिडेंस: इनसाइड द प्राइवेट वर्ल्ड ऑफ़ द व्हाइट हाउस' की लेखिका केट एंडरसन ब्रॉवर ने एबीसी न्यूज़ को बताया, 'यह एक अद्भुत दिन होता है, जब कर्मचारियों के पास एक परिवार को बाहर निकालने और दूसरे परिवार को अंदर लाने के लिए पांच घंटे होते हैं।'
ब्रॉवर ने कहा, 'वे इसे करने के लिए मूवर्स को काम पर नहीं रखते हैं बल्कि खुद करते हैं, इसलिए यह एक ऐसी स्थिति है जहां सभी कर्मचारी इसमें शामिल होते हैं और उस दिन मदद करते हैं।'
US President House Shifting
यह विदाई समारोह अक्सर भावनात्मक होता है
यह कदम पारंपरिक रूप से सुबह में शुरू होता है, जब निवर्तमान राष्ट्रपति और प्रथम महिला व्हाइट हाउस के कर्मचारियों, प्रवेशकों, बटलरों, रसोइयों और 1600 पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में काम करने वाले अन्य स्टाफ को अलविदा कहते हैं। ब्रॉवर के अनुसार स्टेट डाइनिंग रूम में आयोजित यह विदाई समारोह अक्सर भावनात्मक होता है, क्योंकि प्रथम परिवार और कर्मचारियों के बीच एक बंधन बन जाता है।
...और कभी-कभी लोग रोते हैं'समारोह के दौरान, व्हाइट हाउस के कर्मचारी राष्ट्रपति को अमेरिकी झंडे भेंट करते हैं जो राष्ट्रपति के पद पर पहले और अंतिम दिनों में व्हाइट हाउस के ऊपर फहराए गए थे। झंडे लकड़ी के बक्से में प्रस्तुत किए जाते हैं।ब्रॉवर ने कहा, 'राष्ट्रपति और प्रथम महिला सभी के पास जाते हैं और अलविदा कहते हैं और गले मिलते हैं, और कभी-कभी लोग रोते हैं'
ये भी पढ़ें- Trump Oath Ceremony Live: अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह आरंभ, बाइडन ने व्हाइट हाउस में किया ट्रंप का स्वागत
... तो अंदर गतिविधि का तूफान शुरू हो जाता है
एक बार जब राष्ट्रपति और प्रथम महिला शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्हाइट हाउस से निकलते हैं, तो अंदर गतिविधि का तूफान शुरू हो जाता है।कार्य सूची में गद्दे और बिस्तर बदलने से लेकर फर्नीचर को दूसरी जगह ले जाना, बक्सों को दूसरी जगह ले जाना, रेफ्रिजरेटर को फिर से भरना, पसंदीदा प्रसाधन सामग्री का स्टॉक करना, रंग-रोगन करना और अलमारियों को भरना आदि सब कुछ शामिल है।
'...और फिर आपके पास दूसरी वैन और ट्रक होता है'
अनीता मैकब्राइड के मुताबिक 'एक वैन निवर्तमान राष्ट्रपति और प्रथम परिवार के सामान को व्हाइट हाउस से बाहर ले जाने के लिए एक दिशा में खड़ी होती है। और फिर आपके पास दूसरी वैन और ट्रक होता जो व्हाइट हाउस के दक्षिण की ओर ड्राइववे के दूसरी तरफ से आ रहे नए परिवार के सभी सामानों को उतारने के लिए तैयार होंगे।' मैकब्राइड, पूर्व प्रथम महिला लॉरा बुश की चीफ ऑफ स्टाफ थीं।
ये भी पढ़ें- US News: पूर्व राष्ट्रपति बाइडन ने डॉ. एंथनी फाउसी और मिली को दिया क्षमादान, ट्रंप की शपथ से पहले बड़ा फैसला
शिफ्टिंग के लिए किसी बाहरी व्यक्ति को काम पर नहीं रखा जाता
सुरक्षा कारणों से शिफ्टिंग के किसी बाहरी व्यक्ति को काम पर नहीं रखा जाता है।इसके बजाय, इस प्रक्रिया की देखरेख व्हाइट हाउस के मुख्य प्रवेशकर्ता द्वारा की जाती है, जो ऐतिहासिक रूप से गैर-राजनीतिक भूमिका है, जो हाल ही में, नए प्रशासनों के साथ बदल गई है। जब कोई उम्मीदवार राष्ट्रपति निर्वाचित हो जाता है, तो मुख्य प्रवेशकर्ता, निर्वाचित राष्ट्रपति की अग्रिम टीम का सर्वेक्षण करता है, ताकि उनके पसंदीदा शैम्पू ब्रांड, पसंदीदा किए आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके।
डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप प्रथम परिवारों में इस लिहाज से बेहद खास
डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप प्रथम परिवारों में इस लिहाज से बेहद खास हैं क्योंकि वे चार साल दूर रहने के बाद व्हाइट हाउस में वापस आ रहे हैं। चूंकि व्हाइट हाउस के कर्मचारी दशकों तक अपनी नौकरी में बने रहते हैं, इसलिए ट्रंप के पहले कार्यकाल के कई बटलर, शेफ, हाउसकीपर और अन्य लोग फिर से उनके साथ काम करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited