बाइडेन को चुनौती बाद में पहले ट्रंप को इनसे निपटना होगा, रॉन डी सैंटिस ने भी ठोंकी दावेदारी

US Presidential Elections 2024: डोनाल्ड ट्रंप की दावेदारी को चुनौती देने के लिए एक और रिपब्लिकन उम्मीदवार रॉन डी सैंटिस ने ताल ठोंकने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि सैंटिस को पार्टी के अंदर समर्थन भी मिल रहा है।

रॉन डी सैंटिंस, फ्लोरिडा के गवर्नर

US Presidential Elections 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव 2024 में होना है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि रिपब्लिकन या डेमोक्रेट्स की तरफ से जो उम्मीदवार आमने सामने होते हैं उन्हें पहले पार्टी के अंदर अपने विरोधियों को चित करना होता है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ताल ठोंक कर कह रहे हैं कि वो 2024 में बाइडेन को टक्कर देंगे। लेकिन उन्हें पार्टी के अंदर से ही चुनौती देने वाला चेहरा सामने आ चुका है। फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डी सैंटिस ने ट्रंप को चुनौती देने का मन बना लिया है। यहां हम रॉन डी सैंटिस के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि आखिर वो कौन हैं।रिपब्लिकन के बीच रॉन डेसांटिस की बढ़ती प्रोफ़ाइल और धन उगाहने के माध्यम से उसे डोनाल्ड ट्रम्प के लिए सबसे बड़ा खतरा बना दिया गया है क्योंकि दोनों हफ्तों से लड़ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के गवर्नर को 'मीटबॉल रॉन', 'रॉन डे सेंटिमोनियस' कहकर उन पर हमला बोला है। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर वो दौड़ते हैं तो वह खुद को बहुत बुरी तरह चोट पहुंचा सकते हैं। उन्हें नहीं लगता कि यह पार्टी के लिए अच्छा होगा।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कौन है रॉन डी सैंटिस

संबंधित खबरें
End Of Feed