अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: अगर रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी नहीं जीते तो डोनाल्ड ट्रंप का साथ देंगे विवेक रामास्वामी

US Presidential Election 2024: अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने संकेत दिया है कि वह उम्मीदवारी प्राप्त नहीं कर पाए तो ट्रंप को साथ देंगे।

​ US Presidential Election 2024, Vivek Ramaswamy will support Donald Trump

US Presidential Election 2024: विवेक रामास्वामी ने डोनाल्ड ट्रंप को साथ देने का दिया संकेत

US Presidential Election 2024: अमेरिका में 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है। इसके लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी अपने-अपने उम्मीदवार चुनने के लिए कवायद में जुटे हुए हैं। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने संकेत दिया है कि अगर वह रिपब्लिकन नामांकन नहीं जीतते हैं तो वह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को साथ देंगे। रामास्वामी की यह टिप्पणी 38 वर्षीय बहु-करोड़पति बायोटेक उद्यमी से नेता बने रामास्वामी के यह कहने के कुछ दिनों बाद आई है कि उन्हें राष्ट्रपति के अलावा किसी अन्य पद में रुचि नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं।

रामास्वामी ने कहा कि उनका मानना है कि वह केवल राष्ट्रपति के रूप में ही इस देश को फिर से एकजुट कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि यदि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार उम्मीदवारी हासिल करते हैं तो वह उनके साथ उपराष्ट्रपति के रूप में काम कर सकते हैं। ब्रिटेन के जीबी न्यूज ने जब रामास्वामी से पूछा कि क्या वह 77 वर्षीय ट्रंप के उपराष्ट्रपति बनकर खुश होंगे तो उन्होंने कहा कि देखते है, यदि ऐसा होता है तो निश्चित रूप से मैं ऐसा करने को तैयार रहूंगा। उन्होंने कहा कि वह नए हैं और उनकी उम्र ट्रंप से करीब आधी है लेकिन वह उन्हें व्हाइट हाउस में अपनी सेवाएं देने के लिए कह सकते हैं।

पिछले इंटरव्यू में रामास्वामी ने उपराष्ट्रपति बनने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वह देश को केवल तभी बदल सकते हैं जब वह शीर्ष पद पर काबिज होंगे। उन्होंने शनिवार को ‘फॉक्स न्यूज’ से कहा कि मुझे सरकार में किसी अलग पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। सच कहूं तो मैं संघीय सरकार में नंबर दो या तीन बनने के बजाय निजी क्षेत्र में बदलाव लाऊंगा। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों की पहली प्राथमिक बहस में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद विवेक रामास्वामी की लोकप्रियता रेटिंग में बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ऑनलाइन तरीके से धन जुटाने की कवायद में इजाफा दिख रहा है।

बहस के बाद सामने आए पहले सर्वे में कहा गया कि 504 उत्तरदाताओं में से 28 प्रतिशत ने कहा कि रामास्वामी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। उनके बाद 27 प्रतिशत के साथ फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस और 13 प्रतिशत के साथ पेंस हैं। भारतीय अमेरिकी हेली को सात प्रतिशत वोट मिले हैं। ‘फॉक्स न्यूज’ के अनुसार, रामास्वामी पहले रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की बहस के लिए गूगल पर सबसे अधिक खोजे जाने वाले ‘जीओपी’ उम्मीदवार रहे। उनके बाद उनकी साथी भारतीय अमेरिकी निक्की हेली थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited