'वह भारतीय हैं या अश्वेत?' डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के भारतीय मूल पर उठाए सवाल

अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद चुनाव में तमाम रोचक मोड़ सामने आ रहे हैं अब डोनाल्‍ड ट्रंप ने कमला हैरिस को लेकर कहा कि वह पूरी तरह से भारतीय थीं और फिर अचानक उन्‍होंने एक मोड़ लिया और वह अश्वेत बन गईं।

डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर निशाना साधा

मुख्य बातें
  1. रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर निशाना साधा
  2. कहा- 'वह पूरी तरह से भारतीय थीं और फिर अचानक उन्‍होंने एक मोड़ लिया और वह अश्वेत बन गईं'
  3. 'उन्होंने अफ्रीकी-अमेरिकी मतदाताओं को लुभाने के लिए कोड स्विच किया'

रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का सामना किया, जब उनसे उनकी संभावित प्रतिद्वंद्वी, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बारे में पूछा गया। जवाब में, उन्होंने हैरिस की जातीय उत्पत्ति का मुद्दा उठाया, आरोप लगाया कि वह भारतीय मूल की थीं, लेकिन उन्होंने खुद को अश्वेत कहना शुरू कर दिया, यह कहते हुए कि उन्होंने अफ्रीकी-अमेरिकी मतदाताओं को लुभाने के लिए कोड स्विच किया।
'[कमला हैरिस] हमेशा से भारतीय मूल की थीं...मुझे नहीं पता था कि वह कई साल पहले तक अश्वेत थीं, जब तक कि वह संयोग से अश्वेत नहीं हो गईं,' ट्रंप ने कहा।'तो क्या वह भारतीय है, या वह अश्वेत है? लेकिन आप जानते हैं, मैं दोनों का सम्मान करता हूँ, लेकिन वह स्पष्ट रूप से नहीं करती है। वह शुरू से ही भारतीय थी, और अचानक उसने एक मोड़ लिया, और वह एक अश्वेत व्यक्ति थी। मुझे लगता है कि किसी को इस पर गौर करना चाहिए।'
End Of Feed