अमेरिका में चुनाव से पहले उठा 'लोकतंत्र बचाओ' का मुद्दा, ट्रंप और बाइडन फिर आमने-सामने
US Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 'लोकतंत्र बचाओ' अपील के साथ चुनाव अभियान शुरू किया है। जिसके बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करारा पलटवार किया है और कहा कि उन्होंने सरकार को हथियार बना लिया है और कह रहे हैं कि मैं लोकतंत्र के लिए खतरा हूं।
अमेरिका चुनाव से पहले ट्रंप Vs बाइडन।
बाइडन का दावा- खतरे में है लोकतंत्र
राष्ट्रपति बाइडन ने पेंसिल्वेनिया में वैली फोर्ज में अमेरिकियों से पूर्व राष्ट्रपति से अमेरिकी लोकतंत्र की रक्षा करने में शामिल होने की भावुक अपील की, जिन्होंने तुलनात्मक रूप से विद्रोहियों को माफ करने का वादा किया है। उन्होंने वैली फोर्ज, पेंसिल्वेनिया के पास भाषण में कहा, 'जिस लोकतंत्र के लिए उन अमेरिकियों (स्वतंत्रता सेनानियों) ने लड़ाई लड़ी, वह खतरे में है।'
उन्होंने आगे बोला कि 'क्या लोकतंत्र अभी भी अमेरिका का पवित्र उद्देश्य है या नहीं, यह हमारे समय का सबसे जरूरी सवाल है। यहां कॉन्टिनेंटल सेना ने ब्रिटिशों के खिलाफ विद्रोह के दौरान जनरल जॉर्ज वाशिंगटन के शासनकाल 1777-78 की सर्दी बिताई थी। 1776 में 4 जुलाई को अमेरिका को औपनिवेशिक शासन की बेड़ियों से मुक्त कराया गया था।'
बाइडन ने पूछा- मानसिक ट्रंप कौन है?
बाइडन ने ट्रंप के "अधिक अपमानजनक" दावों और टिप्पणियों की एक सूची सूचीबद्ध की, जिसमें एडॉल्फ हिटलर की भाषा और तानाशाहों के अलोकतांत्रिक कार्यों की तुलना की गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति पॉल पर हुए हिंसक हमले पर ट्रंप के हंसने की अत्यधिक आलोचना करते हुए बाइडन ने ट्रंप के बारे में कहा, "क्या वह मानसिक ट्रंप कौन हैं। हमें जिस सवाल का जवाब देना है, वह यह है कि हम कौन हैं?"
ट्रंप ने बाइडन को दिया करारा जवाब
ट्रंप ने आइयोवा में समर्थकों की भीड़ के बीच बाइडन के भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे "भय फैलाने वाला" कहा और हकलाने वाले बाइडन के आजीवन संघर्ष का मजाक उड़ाया। ट्रंप ने तर्क दिया कि बाइडन के राष्ट्रपति पद को "कमजोरी, अक्षमता, भ्रष्टाचार और विफलता" द्वारा चिह्नित किया गया है। उन्होंने कहा, 'यही कारण है कि कुटिल व्यक्ति आज पेनसिल्वेनिया में अपना दयनीय भय फैलाने वाला अभियान कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।' ट्रंप ने कहा, 'लोकतंत्र के लिए वह खतरा हैं। क्या मैं खतरा हूं? उन्होंने सरकार को हथियार बना लिया है और कह रहे हैं कि मैं लोकतंत्र के लिए खतरा हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अफगानिस्तान का पाकिस्तान पर काउंटर अटैक, कई स्थानों को बनाया निशाना; 19 सैनिकों की मौत
अजरबैजान प्लेन क्रैश के बाद पुतिन ने क्यों मांगी माफी? 38 लोगों ने गंवाई थी अपनी जान
नाइजीरिया ने खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी! एयर स्ट्राइक में अपने ही 10 नागरिकों को मार डाला
New Year Eve: UAE में इस बार होगी रिकॉर्ड तोड़ आतिशबाजी, 50 मिनट तक रोशन होगा आसमान
जर्मनी के राष्ट्रपति ने दिया संसद भंग करने का आदेश, समय से पहले चुनाव कराने की कवायद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited