डोनाल्ड ट्रंप का विजयी भाषण, अमेरिकी लोगों को दिया धन्यवाद, बोले-अपना वादा निभाने से मुझे कोई भी नहीं रोक पाएगा

US Presidential Elections 2024: रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए विजयी भाषण दिया। उनका यह भाषण चुनावी नतीजों के आधिकारिक ऐलान से पहले सामने आया। बता दें कि ट्रंप ने विजयी संबोधन में अपनी पत्नी मेलानिया को धन्यवाद देते हुए फर्स्ट लेडी कहकर पुकारा है।

डोनाल्ड ट्रंप

मुख्य बातें
  • ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों को कहा धन्यवाद।
  • ट्रंप ने मस्क को बताया नया सितारा।
  • ट्रंप ने पत्नी मेलानिया को फर्स्ट लेडी कहकर पुकारा।

US Presidential Elections 2024: रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए अपनी जीत का ऐलान किया दिया। इस दौरान उन्होंने एलन मस्क की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी लोगों के लिए एक शानदार जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने का अवसर देगी।

डोनाल्ड ट्रंप का विजयी भाषण चुनाव नतीजों के आधिकारिक ऐलान से पहले सामने आया। तमाम चुनावी सर्वे में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांट के मुकाबले का अनुमान लगाया गया था, लेकिन मतगणना शुरू होने के बाद ट्रंप को शायद ही किसी परेशानी का समाना करना पड़ा। उन्होंने शुरुआत से ही कमला हैरिस पर बढ़त बना ली, जो लगातार कायम रही।

ट्रंप ने हासिल किया बहुमत

बहुमत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी लोगों को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि यह एक शानदार काम है। इसके जैसा कोई दूसरा काम नहीं है। यह दुनिया का सबसे अहम काम है... मुझे कोई भी चीज आपसे किया गया मेरा वादा निभाने से नहीं रोक पाएगा...

End Of Feed